जर्जर भवनों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजें, डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को दिया निर्देश
जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता जिले में अनवरत दो दिनों से हो रही बारिश से शहर
जौनपुर वरिष्ठ संवाददाता
जिले में अनवरत दो दिनों से हो रही बारिश से शहर में तमाम जर्जर मकान गिर सकते हैं। इसके लिए जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने समस्त उपजिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि इसके दृष्टिगत सभी अधिकारी तत्काल अपने अपने क्षेत्र में निरीक्षण करा लें तथा जर्जर मकान में रह रहे लोगों को अन्य सुरक्षित स्थान पर स्थानांतरित करा दें। ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।
जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व/प्रभारी अधिकारी दैवीय आपदा को तत्काल उपरोक्त अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित करने के लिए निर्देश दिया है। साथ ही मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला को निर्देशित किया है कि कोविड-19 कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत यह सुनिश्चित किया जाए कि जनपद में जितने भी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हैं। सभी केंद्र 24 घंटे खुले रहे एवं इन केंद्रों पर 24 घंटे डॉक्टर ,पैरामेडिकल स्टाफ व दवाइयां उपलब्ध रहें। इन केंद्रों पर कंट्रोल रूम,टेलीमेडिसिन व डॉक्टर के कांटेक्ट नंबर उपलब्ध रहें तथा डिस्प्ले होते रहे । अभियान चलाकर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जांच करा लें तथा कमियों को दूर कर 24 घंटे सुविधा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें यदि कोई लापरवाही करता है तो कार्यवाही के लिए पत्रावली अविलंब प्रस्तुत की जाए।
आरआरटी टीम ने कोराना टेस्ट किया
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के आदेश के क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी राकेश कुमार के नेतृत्व में जनपद के आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री एवं निगरानी समिति द्वारा विकास खण्ड महाराजगंज, सिकरारा, करंजाकला में कोरोना किट का वितरण किया गया। इसके साथ ही कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आरआरटी टीम के द्वारा कोराना टेस्ट किया गया। इस दौरान कोरोना प्रोटोकॉल के पालन के लिए आम जनता को जागरूक भी किया गया।
लोगों को जागरूक करने के लिए चल रही एलईडी वैन
जौनपुर। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग लखनऊ, उत्तर प्रदेश द्वारा जनपद के विभिन्न नगरीय, ग्रामीण क्षेत्र व प्रमुख बाजारों में कोरोना महामारी से सावधानी सुरक्षा व बचाव के लिए एलईडी वैन के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। तत्क्रम में आज जनपद के पकड़ी चौराहा, सिकरारा ब्लॉक, फतेहगंज बाज़ार, गुदरीगंज बाजार, लाला बाज़ार में लोगो को कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक किया गया। जिससे आम-जनमानस में कोरोना को लेकर जागरूकता बढ़े।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।