Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSeema Dwivedi Inaugurates New PM Shri Schools in Ibrahimabad

राज्यसभा सदस्य ने विद्यालय के कक्ष का किया लोकार्पण

Jaunpur News - फोटो---05टिका व दिव्यांग शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार हर ब्लाक मे

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 25 April 2025 03:47 AM
share Share
Follow Us on
राज्यसभा सदस्य ने विद्यालय के कक्ष का किया लोकार्पण

सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। राज्यसभा सांसद सीमा द्विवेदी ने गुरुवार को कंपोजिट विद्यालय इब्राहिमाबाद में पीएमश्री योजना के तहत निर्मित दो अतिरिक्त कक्ष, बाल वाटिका व दिव्यांग शौचालय का फीता काटकर लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को शिक्षित करने के लिए केंद्र सरकार हर ब्लाक में दो पीएमश्री स्कूल का निर्माण करा रही है। इन स्कूलों का उद्देश्य यह है कि देशभर के सामान्य परिवारों के बच्चों को सरकारी स्कूल में गुणवत्तायुक्त शिक्षा आसानी से उपलब्ध हो सके। अच्छी शिक्षा ग्रहण करने के लिए उन्हें घर से दूर नहीं जाना पड़े। बीएसए डा. गोरखनाथ पटेल ने कहा कि कायाकल्प योजना के माध्यम से भौतिक परिवेश में परिषदीय स्कूलों में आमूलचूल परिवर्तन हुआ है। उन्होंने नामांकन बढ़ाने के लिए शिक्षकों को घर-घर जाकर सम्पर्क करने का निर्देश दिया। बीईओ अजीत सिंह ने संबोधित किया। प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अमित सिंह, पूर्व माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष सुशील उपाध्याय, मंजू पांडेय, ब्लाक अध्यक्ष मृत्युंजय सिंह, राजीव सिंह लोहिया, अजय सिंह, राजकुमार पांडेय, मंजूलता यादव, माधुरी जायसवाल, दीपमाला जायसवाल, चंद्र यादव, प्रभुनाथ यादव, अनुपम श्रीवास्तव समेत अन्य मौजूद रहे। अध्यक्षता ग्राम प्रधान लीलावती और संचालन प्रधानाध्यापक सुनील सिंह ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें