सीमा द्विवेदी के निर्विरोध राज्यसभा सदस्य बनने से खुशी
जिले की पहली महिला सांसद बनने का गौरव सोमवार को सीमा द्विवेदी को मिला। उनके निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने उन्हें बधाई...
जिले की पहली महिला सांसद बनने का गौरव सोमवार को सीमा द्विवेदी को मिला। उनके निर्विरोध राज्यसभा सदस्य चुने जाने पर समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गयी। उन्होंने उन्हें बधाई दी। जिले की दो सीटों से वह दो बार विधायक रह चुकी हैं। केंद्र सरकार के उर्वरक एवं रसायन मंत्रालय में उन्हें निदेशक बनाया गया लेकिन उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया। सुजानगंज ब्लाक में अचकारी गांव निवासी सीमा द्विवेदी ने जिला पंचायत सदस्य के रूप में राजनीतिक कॅरिअर की शुरुआत की। सन् 1995 में वह जिला पंचायत सदस्य बनीं। इसके बाद सन् 1996 और सन् 2002 में गड़वारा विधानसभा सीट से विधायक चुनी गईं। वर्ष 2009 में वह जौनपुर सदर लोकसभा सीट से भाजपा की उम्मीदवार रहीं। वर्ष 2012 में नए परिसीमन में गड़वारा विधानसभा सीट समाप्त होने के बाद वह नवसृजित मुंगराबादशाहपुर विधानसभा सीट से पहली विधायक चुनी गईं। सन् 2017 के विधानसभा चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। उनका मायका सिकरारा ब्लाक के भोईला गांव में हैं। उनके पिता मातासेवक उपाध्याय भाजपा के जिलाध्यक्ष रह चुके हैं। पति डॉ. अरुण द्विवेदी बीएचयू में प्रोफेसर हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।