विद्युत तार की चपेट में आने से खलासी झुलसा
Jaunpur News - जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर पावर हाउस...
जौनपुर। हिन्दुस्तान संवाद
सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जासोपुर पावर हाउस पर विद्युत तार की चपेट में आने से ट्रक का खलासी झुलस गया। जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार जासोपुर विद्युत पावर हाउस पर ट्रक का विद्युत उपकरण उतारने के लिए गई थी और पावर हाउस में ट्रक ले जाने के बाद ट्रक का खलासी 25 वर्षीय राजा रस्सी खोलनेक् के लिये ट्रक पर चढ़ गया। वह इस दौरान 11 हजार विद्युत तार की चपेट में आ गया। जिससे वह गंभीर रूप से झुलस गया । तत्काल वहां मौजूद विद्युत विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौके पर पहुंचकर उसे उपचार के लिए जिला हॉस्पिटल मे भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक बताई गई है। बताया गया है कि खलासी जम्मू कश्मीर जिले के थाना फूलपुर आशापुर गांव निवासी 25 वर्षीय राजा पुत्र रशीद अहमद बताया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।