Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरSchool Roof Collapse in Mirganj Multiple Incidents of Assault and Financial Disputes Reported in Kerakat and Mungra Badshahpur

प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी

प्राथमिक विद्यालय की छत गिरी जा सकता था। प्रधानाध्यापक बृजभान सिंह ने कहा कि विद्यालय की फटी दीवार की सूचना पूर्व में ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर क

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 22 Aug 2024 12:36 AM
share Share

जंघई। मीरगंज थाना क्षेत्र स्थित प्राथमिक विद्यालय की छत बुधवार की शाम चार बजे भरभरा कर गिर गयी। संयोग ही था कि प्रधानाध्यापक समेत पांच शिक्षक व बच्चे विद्यालय से घर जा चुके थे, अन्यथा किसी बड़ी घटना से इंकार नहीं किया जा सकता था। प्रधानाध्यापक बृजभान सिंह ने कहा कि विद्यालय की फटी दीवार की सूचना पूर्व में ही खण्ड शिक्षा अधिकारी मछलीशहर को दे चुके थे। उन्होंने कहा कि भवन जर्जर होने के कारण ही वे बच्चों को पेड़ के नीचे पढ़ाने के लिए विवश थे। मारपीट कर पैसा लेने का लगाया आरोप

केराकत। क्षेत्र के पसेवा गांव निवासी कल्लू यादव और उर्फ सुन्नी ने एसपी को प्रार्थना पत्र देकर केराकत पुलिस पर मारपीट और बल पूर्वक पैसे मांगने और झूठे मुक़दमे में फंसाने की धमकी देने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया की उसका पारिवारिक विवाद काफी दिन से चल रहा था दो दिन पूर्व मामले को हल कराने पहुंची केराकत पुलिस ने एक पक्ष को दूसरे पक्ष के मकान में बलपूर्वक प्रवेश करवा दिया विरोध करने पर फर्जी फंसाने की धमकी दे रहे है। कोतवाली प्रभारी संजय सिंह ने बताया की मामला मेरे संज्ञान में नहीं है।

मारपीट में दो घायल

मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के सजईकला गांव में उधार पैसे को लेकर शाम को हुए मारपीट में दो लोग घायल हो गए। गांव निवासी राजपति गौतम और पड़ोसी में शाम को उधार पैसे के लेन देन में मारपीट शुरू हो गई। राजपति ने थाने में दिए तहरीर में बताया कि पुत्र मनोज गौतम और अजीत गौतम मारपीट में घायल हो गए। पवारा पुलिस ने आरोपी राजेश के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया।

पैसे के लेन-देन में दंपत्ती को पीटा

सुइथाकला। सरपतहां थाना क्षेत्र के सवायन गांव में बुधवार को पैसे के लेन-देन को लेकर हुए विवाद में दो लोगों ने पति-पत्नी की पिटाई कर दी। गांव निवासी रामसिंह चौहान गांव के ही दो लोगों के साथ परदेश रहकर नौकरी करते थे,वहां तीनों में पैसे के लेन-देन का कुछ हिसाब बाकी था,दोनों गांव पहुंचने पर उसी पैसे को लेकर रामसिंह चौहान और उनकी पत्नी रेखा की पिटाई कर दिये ।पीड़िता द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने सवायन गांव निवासी वकील पुत्र लल्लू और राहुल के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत किया है।

कार्यभार ग्रहण किया

सुइथाकला। खंड विकास अधिकारी गौरवेन्द्र सिंह ने बुधवार को विकास खंड कार्यालय पर आकर कार्यभार ग्रहण किया। इसके पहले सुबाष चंद्र कार्यभार देख रहे थे। गौरवेन्द्र सिंह मनरेगा के भी कार्यक्रम अधिकारी है । गौरवेन्द्र सिंह खुटहन और सुइथाकलां अब दोनो का चार्ज देखेगें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें