Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSchool Manager and Principal Sued After Violent Incident in Mungra Badshahpur

स्कूल के प्रबंधक व प्रधानाचार्य पर मुकदमा

Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में एक व्यक्ति अंकुश पटेल पर उसके घर की चहारदीवारी गिराने का आरोप लगाया गया है। इस घटना में उसकी मां और बहन घायल हो गईं। पुलिस ने स्कूल के प्रबंधक और प्रधानाचार्य के खिलाफ मामला दर्ज...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 25 Dec 2024 12:22 AM
share Share
Follow Us on

मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र ललहरिया मोहल्ले में एक व्यक्ति को उसकी चहरदीवारी गिराकर मारने पीटने के मामले में पुलिस ने प्रधानाचार्य व प्रबंधक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मोहल्ला निवासी अंकुश पटेल सोमवार को अपनी आराजी पर थ्रेसर की धुलाई कर रहे थे। आरोप है कि एक स्कूल के प्रबंधक, प्रधानाचार्य, शिक्षक और छात्रों ने बाउंड्रीवाल तोड़कर गिरा दी। हमले में मां प्रमिला व बहन बबिता घायल हो गयी। घायलवस्था में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। पुलिस ने अंकुश पटेल की तहरीर पर प्रबंधक राजेन्द्र सिंह, प्रधानाचार्या राजबाला सिंह, शिक्षक अशोक सिंह सहित अन्य अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर लिया। थाना प्भारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्यवाही की जा रही है। प्रबंधक राजेन्द्र सिंह ने आरोप लगाया कि अंकुश पटेल का आरोप गलत है। उसने स्कूल के बच्चों को स्कूल जाते समय रास्ते में मारा पीटा था। उसी के बारे में पूछने पर फर्जी आरोप लगा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें