Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsSanjay Kumar Prajapati Demands Justice from CM Yogi Adityanath

पीड़ित ने कलक्ट्रेट में थाली पीटकर लगायी गुहार

Jaunpur News - जौनपुर के शेखपुर मोहल्ले के निवासी संजय कुमार प्रजापति ने कोर्ट में सुनवाई न होने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को प्रार्थना पत्र सौंपा। उन्होंने कहा कि वह अपनी समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री से...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 1 March 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
पीड़ित ने कलक्ट्रेट में थाली पीटकर लगायी गुहार

जौनपुर। नगर के शेखपुर (मियांपुर) मोहल्ला निवासी संजय कुमार प्रजापति पुत्र स्व. राजाराम ने कोर्ट, कचहरी में सुनवाई न होने को लेकर शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के नाम सम्बोधित प्रार्थना पत्र डीएम डा. दिनेश चंद्र को सौंपा। कहा कि प्रार्थी काफी दिनों से परेशान है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। अपनी समस्या के संबंध में मुख्यमंत्री से मिलना चाहता हूं। चार मार्च को मुख्यमंत्री कार्यालय पर जाकर अपनी समस्या के निस्तारण के लिए कार्यवाही की मांग करुंगा। जब तक समस्या का समाधान नहीं हो जाता है। तब तक मुख्यमंत्री कार्यालय में थाली बजाकर रहेगा। इसलिए मुख्यमंत्री से मिलने के लिए किसी भी प्रकार का व्यावधान न किया जाए। वह कलक्ट्रेट में थाली बजा-बजाकर न्याय की मांग करता रहा। इससे कचहरी में अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें