मटरू के परिजनों से मिला सपा का प्रतिनिधिमंडल
शाहगंज में राजगीर मिस्त्री मटरू की मौत के बाद समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने उनके घर जाकर परिजनों से जानकारी ली। सांसद लक्ष्मीकांत निषाद और अन्य नेता मौजूद थे। शैलेन्द्र यादव ने कहा कि परिवार को...
शाहगंज। कोतवाली परिसर में राजगीर मिस्त्री मटरू की हुई मौत की घटना के बाद शनिवार को समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं का एक प्रतिनिधिमंडल मटरू के घर पहुंचा। वहां परिजनों से पूरी घटना के बारे में जानकारी लिए। समाजवादी पार्टी की तरफ से गठित प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से सांसद संत कबीर नगर लक्ष्मीकांत निषाद उर्फ पप्पू, स्थानीय सांसद बाबू सिंह कुशवाहा, पूर्व मंत्री शैलेंद्र यादव ललई, सपा जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, पूर्व मंत्री राज नारायण बिंद, श्यामनारायण बिंद, मिथिलेश यादव आदि रहे। प्रतिनिधि मंडल ने मटरु की पत्नी व पूत्री से घटना के बारे में जानकारी ली। शैलेन्द्र यादव ललई ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा भेजा गया है। रविवार को रिपोर्ट अध्यक्ष को सौंपी जाएगी। परिवार को आर्थिक मदद दी जाएगी। कहा कि जिस तरह से आनन फानन ने अंतिम संस्कार किया गया वह शक को और भी पुख्ता करता है। इस मौके पर मिथिलेश यादव, जसीम खान, नोमान अहमद आदि पार्टी नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।