युवतियों को दिया जाएगा नि:शुल्क मेंहदी प्रशिक्षण
Jaunpur News - जौनपुर में सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने महिलाओं और युवतियों के लिए आत्मनिर्भरता हेतु मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला की शुरुआत की। इस कार्यक्रम में प्रशिक्षु मेंहदी कला में कौशल और ज्ञान प्राप्त करेंगी।...

जौनपुर। सखी वेलफेयर फाउंडेशन ने मरदानपुर स्थित कार्यालय में आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों और महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए मासिक मेंहदी प्रशिक्षण कार्यशाला का शुभारंभ किया। जिसमें प्रशिक्षु युवतियां मेंहदी कला में कौशल और ज्ञान प्राप्त करके लाभान्वित होंगी। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सारिका सोनी (नगर अध्यक्ष, उत्तरी, भाजपा) संस्थाध्यक्ष प्रीति गुप्ता, प्रशिक्षिका अंजलि प्रजापति एवं समस्त सखी वेलफेयर टीम के सदस्यों एवं प्रशिक्षुओं ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर किया। कार्यक्रम में शिप्रा दिवेदी, दिव्या साहू तथा अंजू जायसवाल ने संस्था की सदस्यता ग्रहण कीं। संचालन महासचिव अर्चना सिंह ने किया। आभार तूलिका श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।