आरएसएस ने कुंभ में भेजा सामग्री
Jaunpur News - आरएसएस ने कुंभ में भेजा सामग्री इस मौके पर नगर प्रचारक दिनेश, सेवा भारती के मंत्री डॉ.आरबी चौहान, नगर संघ चालक उमेश चंद्र सहित भारी संख्या में संघ के
मछलीशहर। पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मछलीशहर जिला प्रचारक प्रभात ने कुम्भ में पच्चीस सौ थाली एवं ग्यारह सौ कपड़े के झोले पहुंचाये। इस पहल से कुम्भ मेला पालिथीन से मुक्त होगा। जिला प्रचारक ने यह नारा दिया कि पालिथीन से मुक्त करेंगे अपना देश, प्लास्टिक को धरती से दूर भगाएं, धरती को बंजर होने से बचायें। इस मौके पर नगर प्रचारक दिनेश, सेवा भारती के मंत्री डॉ.आरबी चौहान, नगर संघ चालक उमेश चंद्र सहित भारी संख्या में संघ के स्वयंसेवक व नगरवासी उपस्थित रहे। स्नानार्थियों को वितरित किया चाय एवं काढ़ा
मछलीशहर। नगर के रोडवेज परिसर में महाकुंभ के स्नानार्थियों को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं सेवा भारती के तत्वावधान में नि:शुल्क चाय एवं काढ़ा का वितरण सोमवार को किया गया। स्वयंसेवकों ने सनातनियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया। इस मौके पर संघ के जिला प्रचारक प्रभात, सेवा भारती के मंत्री डॉ. आरबी चौहान, मंडल अध्यक्ष हरिओम गुप्ता, राजेश गुप्ता, नगर प्रचारक दिनेश चंद्र, मंडल महामंत्री डॉ. रामचंद्र बिन्द, डॉ. रंजीत यादव, शंकर सेठ, संतोष चौरसिया, धमेंद्र पटवा अन्य रहे।
ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने स्वागत शिविर का किया शुभारंभ
मछलीशहर। नगर के रोडवेज परिसर में सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुमार सौरभ ने महाकुंभ स्वागत शिविर का शुभारम्भ किया। उन्होंने रोडवेज परिसर में स्थापित रैन बसेरे का निरीक्षण भी किया। शिविर में स्नानार्थियों के लिए नि:शुल्क सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बताया कि यात्रियों को रैन बसेरा में ठहरने के लिए पुरुष और महिलाओं के लिए अगल अगल तख्त, कंबल, गद्दा, के अलावा बाथरूम की व्यवस्था की गई है। ईओ विजय कुमार सिंह ने बताया कि स्वागत शिविर में 20 कुर्सी, आरओ पानी, नि:शुल्क चाय आदि की व्यवस्था है। यात्रियों की सुरक्षा के लिए रैन बसेरा को सीसीटीवी से लैस किया गया है। पानी, गिलास, टी वी, स्नानागार में गीजर की व्यवस्था है। सभी सुविधाए चौबीस घंटे उपलब्ध रहेगी। इस मौके पर प्रवेश कुमार सिंह, मनोज चौरसिया, आसिफ सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।