Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRobbery in Godhuwa Village Thieves Steal Cash and Jewelry Worth 8 Lakh

लीड: छत के रास्ते घर में घुसे चोर, आठ लाख के आभूषण चोरी

Jaunpur News - 0 घर से दूर खेत में मिला बाक्स, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर की जांचस ने मौके पर पहुंचकर की जांच फोटो-02 मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र क

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 22 Feb 2025 11:57 PM
share Share
Follow Us on
लीड: छत के रास्ते घर में घुसे चोर, आठ लाख के आभूषण चोरी

मुंगराबादशाहपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के गोधुआं गांव में शुक्रवार की रात छत के रास्ते एक घर में घुसे चोर बॉक्स में रखे पचास हजार रुपये नगद और आठ लाख रुपये का आभूषण उठा ले गए। घटना की जानकारी परिवार के लोगों को सुबह हुई। सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी रही। गोधुंवा गांव निवासी शिवपूजन दूबे का मकान है। 26 फरवरी को उनकी माता का वार्षिक श्राद्ध है जिसमें शामिल होने के लिए बेटा और बहू मुंबई से घर आए थे। घर में अपना सामान रखने के बाद बहू अपना कमरा बंद कर मायके चली गई। मकान के पीछे स्थित नीम के पेड़ के सहारे चोर छत पर चढ़ गए। आंगन में जाली नहीं लगी हुई थी। साड़ी का फंदा बनाकर उसके सहारे आंगन में उतर गए। कमरे में सो रहे लोगों को बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया। बहू के कमरे में ताला लगा हुआ था। ताला तोड़कर चोर कमरे में घुस गए। आभूषण कपड़ों से भरे दो बक्से बगल स्थित खेत में उठा ले गए। कुदाल से बक्सों का ताला तोड़ दिया। दो सोने की चैन, दो झुमका, चार अंगूठी, एक जोड़ी छागल, दो जोड़ी पायल और पचास हजार रुपये नगद चोर उठा ले गए। बक्से में रखी साड़ी और अन्य सामान बगीचे में छोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण की और कार्रवाई में जुट गई। भुक्तभोगी ने बताया की नगदी समेत आठ लाख रुपए कीमत के आभूषण चोर ले गए है। थाना प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। शीघ्र ही चोरी का खुलासा किया जाएगा।

मोबाइल की दुकान से हजारों की चोरी

जौनपुर। चंदवक थाना क्षेत्र के डोभी रेलवे स्टेशन रोड स्थित महापुर गांव में शुक्रवार की रात मोबाइल की दुकान का ताला तोड़कर चोर उसमें रखा मोबाइल और अन्य हजारों का सामान उठा ले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकानदारों में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंचे पीड़ित ने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच की। अगल बगल लगे सीसीटीवी कैमरे को भी खंगाला जाएगा। लोकापट्टी ग्राम निवासी पवन कुमार पुत्र कृष्ण कुमार शुक्रवार की रात दुकान बंद कर घर चले गए। सुबह जानकारी होने पर दुकान खोलने पहुंचे तो दुकान के शटर का ताला टूटा हुआ मिला।शटर खोलकर देखा तो दुकान में रखा प्रिंटर, मोबाईल चार्जर,एयर वर्ड व पच्चीस सौ के लगभग मोबाइल के सामान के साथ नकद चार हजार रुपए गायब था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें