Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरRobbery in Badlapur Potato Trader Loses 30 000 to Bike-Borne Thieves

आलू व्यवसायी ने लगाया लूट का आरोप

बदलापुर में एक आलू व्यवसायी ने बाइक सवार बदमाशों पर 30 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। घटना गुरुवार रात हुई जब वह आलू का बीज बेचकर घर लौट रहा था। तीन बदमाशों ने उसे रोककर लूटपाट की। पुलिस मामले की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 12 Oct 2024 12:23 AM
share Share

बदलापुर। कोतवाली क्षेत्र के बबुरा गांव निवासी एक आलू व्यवसायी ने बाइक सवार बदमाशों पर 30 हजार रुपये लूटने का आरोप लगाया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। गांव निवासी राजकुमार गुप्ता ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह गुरुवार की रात लगभग साढ़े सात बजे बदलापुर से आलू का बीज बेंचकर अपनी बाइक से घर जा रहा था। जैसे ही बबुरा गांव स्थित अंडर पास से बाहर निकला एक बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उसे रोक लिया। जब तक वह कुछ समझ पाता बदमाशों ने उसे गाड़ी से खींच लिया। वह किसी तरह छुड़ाकर भागना चाहा किन्तु झाड़ियों में फंसकर गिर गया। बदमाशों ने उसकी जेब से 30 हजार नकदी व मोबाइल लूटकर फरार हो गए। पीड़ित की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घेराबंदी की। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि तहरीर मिली है। मामले को गम्भीरता से लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें