Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRobbery at School in Badlapur Thieves Steal 55 000 at Gunpoint

चौकीदार को बंधक बनाकर 55 हजार की लूट

Jaunpur News - चौकीदार को बंधक बनाकर 55 हजार की लूट आरोप लगाया है कि चौकीदार छोटेलाल पाल विद्यालय में सोया था। रात एक बजे के करीब चहरदीवारी लाघकर घुसे बदमाशों ने असल

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 10 Oct 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर। कस्बे के श्री राम जानकी इंटर कॉलेज सरोखनपुर में मंगलवार की रात बदमाशों ने असलहे के बल पर चौकीदार को बंधक बनाकर तिजोरी में रखा 55 हजार रुपया लूट लिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है। प्रधानाचार्य संतोष कुमार सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि चौकीदार छोटेलाल पाल विद्यालय में सोया था। रात एक बजे के करीब चहरदीवारी लाघकर घुसे बदमाशों ने असलहे के बल पर उसे बंधक बना लिया। तीन बदमाश वरिष्ठ लिपिक के कक्ष का दरवाजा तोड़कर तिजोरी में रखा 55 हजार रुपया तथा कुछ आवश्यक कागजात निकाल लिया। प्रधानाचार्य ने बताया कि तिजोरी में फीस तथा विद्यालय निर्माण के लिए पैसा रखा था। प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि घटना की सूचना मिली है। मामले की जांच की जा रही है।

दो बाईकों के टक्कर में दो घायल

जलालपुर। थाना क्षेत्र के वाराणसी लखनऊ हाइवे पर बुधवार को दिन में ढाई बजे लहंगपुर गांव के पास दो बाईकों के आमने सामने टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।40वर्षीय दुर्गा प्रसाद निवासी परसना वाराणसी अपनी पत्नी के साथ कही जा रहे थे तभी विपरीत दिशा से 30वर्षीय विकास यादव निवासी चुनार मिर्जापुर की बाइक से जोरदार टक्कर हो गई।जिससे दोनो बाइक चालक घायल हो गए।स्थानीय लोगो ने एंबुलेंस से सीएचसी रेहटी भेजा।जहा दोनो को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।

देशी शराब की दुकान से चोरी

सुजानगंज। क्षेत्र के फरीदाबाद गांव में स्थित देशी शराब की दुकान में बीती रात चोरी हो गई। विक्रेता असलम शेख ने पुलिस को दिए तहरीर में बताया कि दुकान की शटर एवं खिड़की काटकर सरकारी एम पी ओ एस मशीन, कैमरे का डी वी आर, 65 पौवा एवं चार हजार रुपए नकद उठा ले गए। इस संबंध में पूछे जाने पर प्रभारी निरीक्षक घनानंद त्रिपाठी ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें