Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRoad Widening Approved for 30 Villages in Badlapur to Alleviate Traffic Congestion

सिंगरामऊ, तियरा, रतासी मार्ग के चौड़ीकरण को धनराशि मिली

Jaunpur News - बदलापुर। लखनऊ-वाराणसी फोरलेन हाईवे (731) से तियरा, रतासी संपर्क मार्ग के चौड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 23 करोड़ तीन लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। ज

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 9 Feb 2025 12:43 AM
share Share
Follow Us on
सिंगरामऊ, तियरा, रतासी मार्ग के चौड़ीकरण को धनराशि मिली

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। वाहनों का दबाव अधिक होने पर अक्सर जाम की समस्या से जुझने वाली करीब 30 गांवों की दो लाख की आबादी को जल्द ही राहत मिलने वाली है, क्योंकि सिंगरामऊ-तियरा-रतासी मार्ग का चौड़ीकरण कराया जाएगा। इसके लिए 23 करोड़ तीन लाख रुपये की स्वीकृति मिली है। पहली किस्त के रुप में पांच करोड़ रुपये की धनराशि जारी भी हो गई है। सबकुछ ठीक ठाक रहा तो जल्द ही काम भी शुरू होगा। लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की मानें तो सिंगरामऊ रेलवे स्टेशन के सामने मिश्रौली के पास लखनऊ-वाराणसी हाइवे में मिलने वाले इस मार्ग से करीब 30 गांव जुड़े हैं। प्रतिदिन इन गांवों के हजारों लोगों का आवागमन होता है। अक्सर इस मार्ग से आवागमन के दौरान जाम की स्थिति बनती है। ग्रामीणों की मांग पर विधायक ने सड़क चौड़ीकरण कराने के लिए प्रयास किया। उनके प्रस्ताव पर शासन से सिंगरामऊ-तियरा-रतासी मार्ग के चौड़ीकरण का प्रस्ताव पास हुआ। चौड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए 23 करोड़ तीन लाख रुपये स्वीकृत हुआ है। जिसकी प्रथम किस्त पांच करोड़ 62 लाख अवमुक्त हो चुकी है। इस मार्ग के चौड़ीकरण से सिंगरामऊ, मिश्रौली, बहरीपुर, कुशहां, रतासी, बटाऊबीर, गोनौली सहित 30 से अधिक गांव के लोगों को यातायात में सुविधा मिलेगी।

----

कैसी बनेगी यह सड़क

पीडब्ल्यूडी के जेई नीरज सिंह ने बताया कि यह सड़क 11.4 मिलोमीटर लंबी है। तियरा से रतासी तक 3.75 मीटर चौड़ी सड़क है, जो अब पांच मीटर चौड़ी होगी। रतासी से सिंगरामऊ के बीच भी 5.4 किमी की सड़क को पांच मीटर चौड़ा किया जाएगा। सड़क चौड़ी होने से लोगों को आवागमन में काफी राहत मिलेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें