Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRoad Accident Injures Three in Shahganj While Traveling to Bijethua Dham

दर्शन करने जा रहे बाइक सवार तीन लोग घायल

Jaunpur News - पेज दो-फ्तार। 0बाद आवश्यक कार्यवाही अभियुक्त को भेजा गया जेल। बाटम: बदलापुर में खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन 0 कंपोजिट विद्यालय तियरा में

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 4 Dec 2024 12:25 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज। नगर के मुख्यमार्ग स्थित हुसेनगंज मोहल्ला निवासी तीन लोग मंगलवार को बाइक से बिजेथुआ धाम दर्शन करने जा रहे थे। सड़क दुघर्टना में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार दो महिलाएं समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मंगलवार की सुबह नगर के हुसेनगंज मोहल्ला निवासी 24 वर्षीय अभिनव अग्रहरि पुत्र जय प्रकाश बाइक से अपनी मां 42 वर्षीय चंदा देवी और अपनी चचेरी बहन 20 वर्षीय तनु पुत्री उमाशंकर को बाइक से लेकर बिजेथुआ धाम महावीर दर्शन करने जा रहे थे। नयी आबादी मोहल्ला स्थित सेंट थामस मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रहे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें तीनों घायल हो गए। मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने परिजनों को सूचना दी। घायलों को राजकीय चिकित्सालय में भर्ती कराया। चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद अभिनव की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

एसपी ने एसओ मुंगरा को किया लाइन हाजिर

मुंगराबादशाहपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने एसओ मुंगराबादशाहपुर संतोष कुमार पाठक को कार्य में लापरवाही बरतने पर सोमवार की शाम को लाइन हाजिर कर दिया। पुलिस विभाग के सूत्रों ने बताया कि एसओ की कई बार शिकायतें मिलीं। उसी पर एसपी ने यह कार्रवाई की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें