आरओ ने बुलाकर नामांकन कराया, वोटर लिस्ट में नाम न होने से वापस लौटाए गए थे प्रत्याशी
खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद मतदाता सूची में नाम न होने पर रविवार को सोंधी...
खेतासराय (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
मतदाता सूची में नाम न होने पर रविवार को सोंधी ब्लाक के नामांकन काउंटर से लौटाए गए आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों को रिटर्निंग आफिसर ने एनाउंस करके नामांकन के लिए दोबारा बुलाया। मायूस होकर लौट रहे विभिन्न पद के प्रत्याशियों ने पुन: जाकर अपना पर्चा दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार अनंतिम मतदाता सूची प्रकाशन के बाद मतदाता सूची ब्लाक पर अभी तक नहीं पहुंची। जिन लोगों का नाम वोटर लिस्ट में छूट गया था, अनंतिम सूची जारी होने के बाद लोगों ने आवेदन किया था। अंतिम सूची के प्रकाशन के बाद वह लिस्ट यहां नहीं पाई थी। नामांकन के आखिरी दिन नामांकन करने आए आधा दर्जन से अधिक प्रत्याशियों का नाम मतदाता सूची में न रहने से एआरओ ने वापस लौटा दिया। इसकी जानकारी रिटर्निंग आफिसर को हुई तो उन्होंने नामांकन स्थल पर लगे लाउडस्पीकर से एनाउंस करके वापस लौट रहे प्रत्याशियों को बुला लिया। उनके निर्देश पर बैरंग लौट रहे प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया।
इस बारे में रिटर्निंग ऑफिसर अनिल कुमार वर्मा का कहना है कि अंतिम मतदाता सूची ब्लाक पर उपलब्ध नहींं है। काउंटर पर कुछ प्रत्याशियों के मतदाता सूची में नाम न होने वापस लौटाने की सूचना मिली थी। जिस पर सभी काउंटरों पर यह निर्देश दिया गया कि किसी प्रत्याशी का नामांकन पत्र लौटाया न जाय। बढ़ी हुई सूची आज शाम तक आ जाएगी। नामांकन पत्रों की जांच के समय बढ़ी हुई मतदाता सूची में भी न नाम न होने पर नामांकन स्वत: निरस्त हो जाएगा।
जिंदाबाद के नारों से गुंजायमान रहा क्षेत्र
जफराबाद।सिरकोनी विकास खण्ड के सभी बाजारों चौराहों व गांवो में रविवार को नामंकन करने जाने वाले लोगों द्वार लगाए जा रहे ज़िंदाबाद के नारों से गुंजायमान रहा।
रविवार को सभी नामंकन करने के अंतिम दिन हालांकि शनिवार को अपेक्षा कम भीड़ रही। परन्तु जितने भी लोग नामंकन करने जा रहे थे उनमें एक्का दुक्का को छोड़ के अधिकांश प्रत्याशी बाइक जुलूस लेकर जा रहे थे। उनके समर्थकों द्वारा बाजारों में गगन भेदी नारे लगाए जा रहे थे। किसी किसी बाजार में तो पक्ष विपक्ष का आमना सामना होने पर समर्थकों का नारा और तेज हो जा रहा था।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।