कुएं में गिरा नीलगाय का बच्चा सुरक्षित निकाला गया
Jaunpur News - फोटो 04गया। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की घंटों की मशक्कत से खेत के पास कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी ज
मुंगराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के लौह गांव में शनिवार की दोपहर करीब एक बजे नीलगाय का एक बच्चा कुंए में गिर गया। लोगों की सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की घंटों की मशक्कत से खेत के पास कुएं से सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस दौरान लोगों की भीड़ भी जमा हो गई। लोग फायर ब्रिगेड टीम की सराहना भी करते देखे गए। मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के लौह गांव निवासी अंशु श्रीवास्तव पुत्र माता सहाय श्रीवास्तव के खेत के पास बने कुंए में दोपहर करीब एक बजे पास से गुजर रहा एक नीलगाय का बच्चा गिर पड़ा। आवाज सुनकर लोग वहां बड़ी संख्या में जुट गए। पहले तो ग्रामीणों ने स्वयं उसे निकालने की कोशिश की। कुंआ मालिक अंशू श्रीवास्तव ने सतहरिया स्थित फायर ब्रिगेड स्टेशन को फोन से सूचित किया। मौके पर पहुंचे फायर स्टेशन के सेकेंड आफिसर अनिल यादव, अशोक यादव, सुनील खरे, बृजेश यादव, सुनील सिंह ने रस्सी का प्रयोग कर दो घंटे की कड़ी मेहनत से उसे सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इसके बाद बच्चे को छोड़ दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।