सिटी मजिस्ट्रेट को दिया जवाब, चुनाव सम्भव नहीं
तिलकधारी महाविद्यालय में 12 जनवरी को होने वाला चुनाव रद होने के बाबत प्राचार्य डा विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट को जवाब भेजा है। जिसमें लिंगदोह कमेटी के विरुद्ध परिसर में हो रहे आचरण...
तिलकधारी महाविद्यालय में 12 जनवरी को होने वाला चुनाव रद होने के बाबत प्राचार्य डा विनोद कुमार सिंह ने गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट को जवाब भेजा है। जिसमें लिंगदोह कमेटी के विरुद्ध परिसर में हो रहे आचरण के चलते स्पष्ट तौर पर महाविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव कराने से मना कर दिया गया।
सिटी मजिस्ट्रेट ने कालेज प्रशासन को पत्र लिखकर छात्रसंघ चुनाव के मद्देनजर छात्रों की भावनाओं के मुताबिक कानून व्यवस्था बनाये रखने को कहा था।
गुरुवार को सिटी मजिस्ट्रेट के नाम से भेजे गये पत्र में कहा गया कि मैंने छात्रसंघ चुनाव अधिकारी, अनुशास्ता मंडल के सदस्यों एवं अपने सहयोगियों के समक्ष आपके पत्र को रखा। सभी ने एक स्वर से कहा कि कालेज परिसर में लिंगदोह समिति के निर्देशों का उल्लघंन, तोड़फोड़, गाली गलौज के साथ गोली मारने, जान से मार देने की धमकियां दी गयी। इससे कालेज में आतंक व अराजकता की स्थिति उत्पन्न हो गयी है। ऐसी स्थिति में सभी ने छात्रसंघ चुनाव कराने से स्पष्ट रूप से मना कर दिया है।
कालेज प्रशासन ने महाविद्यालय को 2 जनवरी तक के लिए बंद कर दिया है। छात्रों का विरोध जारी है। बैठकें कर छात्रों ने आरोप लगाया है कि कालेज प्रशासन पहले से ही चुनाव न कराने का मन बना लिया था। इसीलिए उसपर अड़ा हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।