हनुमान जी की भक्ति अतुलनीय : नीरजानन्द
Jaunpur News - हनुमान जी की भक्ति अतुलनीय : नीरजानन्द नीरजानन्द शास्त्री ने कहा कि भरत जैसे भाई का चरित्र, लक्ष्मण जैसी सेवा और हनुमान जी जैसी भक्ति अतुलनीय है। मा
महराजगंज। क्षेत्र के सवंसा हनुमान मंदिर परिसर में आयोजित श्रीराम कथा के पांचवें दिन रविवार को कथा व्यास स्वामी नीरजानन्द शास्त्री ने कहा कि भरत जैसे भाई का चरित्र, लक्ष्मण जैसी सेवा और हनुमान जी जैसी भक्ति अतुलनीय है। मानव को इसे अपने चरित्र में उतारना चाहिए। उन्होंने कहा कि हानि लाभ जीवन मरण अपयश सब ईश्वर के हाथ में है। मनुष्य को बस कर्म करना चाहिए। फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। यादवेंद्र प्रताप लवकुश सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस मौके पर पुजारी श्याम शंकर उपाध्याय, सूरज सिंह, हेमंत गुप्ता, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों कथा प्रेमी भक्त उपस्थित रहे। भदोही को हरा फूलपुर वाराणसी सेमीफाइनल में
नौपेड़वा। श्री यादवेश इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित यादवेश क्रिकेट मेला में रविवार को जेसीएफ फूलपुर वाराणसी बनाम भदोही के बीच मैच खेला गया। इसमें टॉस जीतकर भदोही ने पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करते हुए जेसीएफ फूलपुर वाराणसी की टीम ने 9 विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। आकिब ने 4 ओवर में 28 रन देकर 4 विकेट अर्जित किया। जवाब में खेलने उतरी भदोही की टीम 130 रन पर ही सिमट गई। यश कुमार ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 3 ओवर में 8 रन देकर 3 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच यश कुमार रहे। अंपायर मो.अनीस और नवनीत यादव, कमेंट्री दीपक यादव तथा स्कोरिंग भीम राय व रोहित यादव ने किया। मुख्य अतिथि आशीर्वाद हॉस्पिटल के आर्थो सर्जन डॉ.विनोद कुमार रहे। आयोजक मंगल यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।
पीड़ित ने लाइन न जोड़ने देने का लगाया आरोप
सतहरिया। पंवारा थाना क्षेत्र के सहनी गांव निवासी जय प्रकाश दुबे ने शनिवार को गांव की एक महिला पर बिजली न जोड़ने देने व अभद्रता करने का आरोप लगाते थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। पीड़ित ने प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह लाइनमैन को लेकर ट्रासंफार्मर में तार जोड़वाने गया तो उक्त महिला तार नहीं जोड़ने दी। भद्दी भद्दी गाली देकर भगा दिया। पीड़ित ने महिला पर विद्युत तार चुराने का भी आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र में कहा कि 25 केवीए का विद्युत ट्रांसफार्मर महिला अपनी चहरदिवारी के अंदर कर ली है। जबकि इस ट्रांसफार्मर से लगभग दस परिवारों का कनेक्शन चल रहा है। एसडीओ आलोक कुमार उपाध्याय ने बताया कि शिकायत सही है। उन्होंने थाना प्रभारी पंवारा को विद्युत कर्मियों के साथ पुलिस भेजकर लाइन जोड़वाने के लिए पत्र दिया है। थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में है। मौके पर पुलिस भेजकर समस्या का समाधान कराया जा रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।