Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरRamlila Performance Highlights Lakshman Shakti Kumbhkaran Ravana s Defeat

रामलीला में रावण वध का हुआ मंचन

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। सहाय महसूस करता है और सोचता है सारे योद्धा एक-एक करके मारे गए। अब कौन है, जो इस समय मेरी सहायता करेगा। तब उसे अपने भाई कुंभ

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 12 Nov 2024 11:39 PM
share Share

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के बीबीगंज चौकी क्षेत्र में गोड़िला फाटक बाजार में चल रहे रामलीला में सोमवार की रात लक्ष्मण शक्ति, कुंभकरण वध, मेघनाद वध, अहिरावण वध व रावण वध की लीला का मंचन किया गया। जिसमें मेघनाद की मृत्यु के बाद रावण असहाय महसूस करता है और सोचता है सारे योद्धा एक-एक करके मारे गए। अब कौन है, जो इस समय मेरी सहायता करेगा। तब उसे अपने भाई कुंभकरण की याद आती है। उसे लंका के सैनिक सोए हुए कुंभकरण को जगाने का प्रयास करते हैं। इस दौरान कई प्रयत्न किए जाते हैं, लेकिन कोई फायदा नहीं होता। अंत में पकवानों की खुशबू आते ही कुंभकरण जाग उठता है। कुंभकरण के जागने का पता चलते ही रावण उससे मिलने आता है। सीता हरण से लेकर आगे तक की पूरी स्थिति से अवगत करवाता है। साथ ही उसे युद्ध के लिए तैयार रहने का निर्देश देता है। युद्ध में कुंभकरण भी मारा जाता है। उसके बाद रावण को पाताल के राजा अहिरावण का ध्यान आता है। इस दौरान अहरावण वध का भी मंचन हुआ। रावण वध का मंचन देखकर जय श्री राम का जयकारा लगा। इस मौके पर अनुप श्रीवास्तव, पप्पू शर्मा, सुजीत गुप्ता, रामउदार विश्वकर्मा, सूरज साहू, कालीचरण गुप्ता, वीरेंद्र यादव आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें