रामलीला समिति ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Jaunpur News - फोटो--08लीला समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसीलदार आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। स्टे होने के बावजूद भूमि का नक
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील मुख्यालय से सटे रामलीला मैदान पर अवैध कब्जा किए जाने से आक्रोशित श्री रामलीला समिति के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को तहसीलदार आशीष सिंह को ज्ञापन सौंपा। अवैध कब्जा हटवाए जाने की मांग की। स्टे होने के बावजूद भूमि का नक्शा पास कराकर निर्माण कराया जा रहा है।
रामलीला समिति के अध्यक्ष संदीप जायसवाल ने आरोप लगाया कि उक्त भूभाग पर राजस्व विभाग ने नक्शा पास कर दिया। जबकि मामला अदालत में विचाराधीन है। अदालत ने इस पर स्थगन आदेश भी दिया है। प्रतिनिधिमंडल ने नक्शा निरस्त कराकर निर्माण कार्य को ध्वस्त कराने की मांग की। बीते 28 नवम्बर को समिति के पदाधिकारियों ने रामलीला मैदान स्थित मेला क्षेत्र में न्यायालय के स्थगन आदेश के बावजूद हो रहे अवैध निर्माण के सम्बन्ध में प्रार्थना-पत्र दिया था। इसके बावजूद निर्माण कार्य दिन-रात जारी है। पदाधिकारियों का कहना है कि अवैध निर्माण करा रहे पक्ष ने अवैध तरीके से तथ्यों को छिपाते हुए उस भूभाग पर हो रहे निर्माण का नक्शा भी पास करा लिया है। ज्ञापन सौंपने के दौरान संरक्षक सीताराम अग्रहरि, अमरनाथ गुप्ता, शिवकुमार अग्रहरि, अनिल कुमार अग्रहरि, चिंता हरण शर्मा, घनश्याम जायसवाल आदि लोग मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।