Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsRamesh Singh Inaugurates 12 Km Electric Line in Shahganj for Improved Power Supply

विधायक ने किया गुड़बड़ी की नई लाइन का शुभारंभ

Jaunpur News - फोटो...10 उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इसे तय समय सीमा में पूर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 27 Dec 2024 12:42 AM
share Share
Follow Us on

शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। विधायक शाहगंज रमेश सिंह ने गुरुवार को गुड़बड़ी उपकेंद्र के लिए नवनिर्मित 12 किमी लंबी विद्युत लाइन का शुभारंभ किया। यह लाइन ताखा पश्चिम से लेकर गुड़बड़ी विद्युत उपकेंद्र तक जाएगी। इससे आस-पास के गांवों को भी बेहतर और निर्बाध रूप से बिजली आपूर्ति सुनिश्चित होगी। विद्युत लाइन का शुभारंभ करते विधायक ने कहा कि यह परियोजना क्षेत्रवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे न केवल बिजली की समस्या दूर होगी बल्कि औद्योगिक और घरेलू उपयोगकर्ताओं को भी लाभ मिलेगा। उन्होंने बताया कि इस परियोजना के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपये का बजट स्वीकृत किया गया था। इसे तय समय सीमा में पूरा कर लिया गया। विधायक ने क्षेत्रवासियों से कहा कि वे बिजली के उचित उपयोग और बिल भुगतान में सहयोग करें। ताकि क्षेत्र का विकास लगातार जारी रहे। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में भाजपा व निषाद पार्टी के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के अलावा बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद रहे। उपस्थित जनता ने इस पहल की सराहना की और विधायक का आभार व्यक्त किया। अधिशासी अभियंता सन्तोष कुमार मिश्र ने बताया कि नई लाइन की मदद से बिजली कटौती की समस्या लगभग समाप्त हो जाएगी और यह भविष्य में बढ़ती बिजली मांग को भी पूरा करने में सक्षम होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें