विकास भवन में अधिकारियों संग की बैठक
Jaunpur News - बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने विकास भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने प्राथमिक विद्यालयों के विद्युतीकरण, टूटे पोल और ट्रांसफार्मर की क्षमता वृद्धि, और उपभोक्ताओं के...

बदलापुर। विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने बुधवार की शाम विकास भवन में बिजली विभाग के अधिकारियों संग बैठक कर क्षेत्र में आ रही समस्याओं को शीघ्र निस्तारित करने का निर्देश दिया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जो भी प्राथमिक विद्यालय विद्युतीकरण से वंचित है वहां शीघ्र विद्युतीकरण कराया जाये, टूटे पोल व ट्रांसफार्मर क्षमता वृद्धि, अधूरे पड़े मजरों में विद्युतीकरण, उपभोक्ताओं के बिजली बिल सही करने तथा बिना कनेक्शन के आ रहे बिल को समाप्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने निर्देशित किया कि उपभोक्ताओं का किसी प्रकार का शोषण न किया जाये। इस अवसर पर विभाग के समस्त उच्चाधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।