जौनपुर में गैंगमैन की सक्रियता से टला रेल हादसा
स्थानीय रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर तैनात कर्मचारियों में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब जंघई प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित असवां गांव के समीप रेल पटरी टूटी होने की सूचना मिली। रविवार के दिन सुबह...
स्थानीय रेलवे स्टेशन जंघई जंक्शन पर तैनात कर्मचारियों में रविवार को उस समय हड़कम्प मच गया जब जंघई प्रयागराज रेल मार्ग पर स्थित असवां गांव के समीप रेल पटरी टूटी होने की सूचना मिली। रविवार के दिन सुबह असवां गांव निवासी धर्मराज यादव के घर के समीप पुलिया के पास रेल पटरी के टूट जाने से गोरखपुर से चलकर कुर्ला जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन को हादसा होने से बाल बाल बचा लिया गया। वरना रविवार के दिन क्षेत्र की शायद यह सबसे बड़ी घटना होती।
जंघई जंक्शन पर तैनात रेलकर्मी गैंगमैन मदन कुमार सारनाथ एक्सप्रेस ट्रेन के जाने के बाद रेल पटरी का निरीक्षण करते हुए बरियाराम स्टेशन की तरफ जा रहा था। वह जैसे ही असवां गांव के पास पहुंचा था कि टूटी रेल पटरी को देख हतप्रभ रहा। पटरी लगभग आठ इंच तक टूटी हुई थी। लेकिन जब तक रेल कर्मी घटना की सूचना स्टेशन पर देने पहुंचता, तब तक जंघई जंक्शन पर खड़ी काशी एक्सप्रेस ट्रेन छूट चुकी थी। जिससे वह घबरा गया। साहस का परिचय देते हुए रेल कर्मी ने गोरखपुर से मुम्बई जाने वाली 15018 काशी एक्सप्रेस ट्रेन को आती देख वह एक लाल रुमाल लेकर ट्रेन को रोकने के लिए दौड़ पड़ा। लाल रुमाल लिए अपनी ओर आते देख ट्रेन चालक ने किसी अनहोनी को समझ ट्रेन को लगभग 100 मीटर पहले ही रोक लिया। जिसकी जानकारी होते ही आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। इसके बाद स्टेशन पर तैनात पथ निरीक्षक जंघई डीएन मिश्र व स्टेशन अधीक्षक शिवकुमार को इसकी सूचना दी गई। जानकारी होते ही रेल महकमे में हड़कम्प मच गया और तत्काल मौके पर पहुंच टूटी रेल पटरी का मरम्मत कार्य शुरू किया। कड़ी मशक्कत के बाद लगभग पौना घंटे तक मरम्मत कार्य चलता रहा। तब जाकर रेल ट्रैक ठीक हुआ । इसके बाद ट्रेन अपने गंतव्य स्थान के लिए रवाना हो सकी। स्टेशन अधीक्षक जंघई शिवकुमार ने बताया कि जानकारी मिलते ही तत्काल रेल पटरी को मरम्मत कराकर ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। शाम में रेल ट्रैक को बदल दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।