बीडीएस पाठ्यक्रम की परीक्षा 21 से
सारिणी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। काम की खबर--02 दिव्यांगजन छात्रवृत्ति का उठाएं लाभ जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिका
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि डेंटल कॉलेज इटौरा आज़मगढ़ के बीडीएस पाठ्यक्रम की परीक्षा 21 से 30 अगस्त तक होगी। बीडीएस द्वितीय वर्ष 2021-22 (पूरक), तृतीय वर्ष 2022-23(पूरक) एवं बीडीएस चतुर्थ वर्ष सत्र 2022-23 संस्थागत तथा वर्ष 2020-21 (पूरक) के विद्यार्थियों की परीक्षा स्वकेन्द्र पर सम्पन्न होगी। परीक्षार्थी विश्वविद्यालय द्वारा जारी सारिणी के अनुसार परीक्षा में सम्मिलित होना सुनिश्चित करें। दिव्यांगजन छात्रवृत्ति का उठाएं लाभ
जौनपुर। जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला ने बताया कि भारत सरकार की ओर से दिव्यांग छात्र, छात्राओं के लिए प्री-मैटिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टाप क्लास छात्रवृत्ति योजना संचालित की जाती है। प्री-मैटिक छात्रवृत्ति 30 जून से 31 अगस्त व पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति और उच्च श्रेणी शिक्षा छात्रवृत्ति 30 जून से 31 अक्तूबर है। योजना का लाभ लेने के लिए वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन कर लाभ उठाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।