काम शुरु न होने पर स्टेशन पर प्रदर्शन
Jaunpur News - मुंगराबादशाहपुर में मंगलवार को जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने आरोप लगाया कि अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के तहत 12 करोड़ रुपये स्वीकृत होने के बावजूद स्टेशन का...
मुंगराबादशाहपुर। स्थानीय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार को जज सिंह अन्ना के नेतृत्व में दर्जनों क्षेत्रवासियों ने प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि अमृत भारत स्टेशन विकास योजना के अंतर्गत 12 करोड़ रुपया पास होने के बाद भी स्टेशन का निर्माण नहीं शुरु हुआ। इसकेअलावा इटहरा-कोदहु बाईपास नहीं बना। प्रदर्शनकारी डेढ़ घंटे तक दो दर्जन से अधिक की संख्या में खड़े रहे। जज सिंह अन्ना का कहना था कि अमृत भारत योजना के तहत जो काम होना था उसमें अब तक केवल चार पिलर खड़ा करके रेलवे विभाग चला गया। मुंगराबादशाहपुर स्टेशन पर कोई निर्माण कार्य नहीं हो रहा है। जबकि 12 करोड रुपये अमृत भारत के अंतर्गत स्वीकृत है। आरोप लगाया कि प्लेटफार्म नंबर दो पर बिजली, पानी की व्यवस्था नहीं है। लोगों ने आरोप लगाया कि कोदहू बाईपास नहीं बनने के कारण जाम की समस्या मुंगराबादशाहपुर में हल नहीं हो पा रही है। कुंभ रेल यात्रियों के लिए परेशानी मुंगराबादशाहपुर में लगातार बनी हुई है। तैयारियां मात्र छलावा है। जबकि कुंभ तक बाईपास बनाने की सरकार की योजना थी। इसलिए तत्काल इटहरा-कोदहू बाईपास का निर्माण शुरू किया जाए अन्यथा मार्च में हम सभी लोग बड़ा रेल रोको आंदोलन तीन स्टेशनों पर करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।