युवक की पिटाई के विरोध में परिजनों ने लगाया जाम
Jaunpur News - फोटो-13स दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। चौराहा निवासी राजेंद्र गिरी के पुत्र धीरज की शादी चार दिसंबर को थी। तीन को भत्तवान थी। आरोप है
बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बटाऊबीर चौराहे पर गुरुवार की देरशाम एक युवक की पिटाई के विरोध में उसके परिजनों ने आधे घंटे तक बदलापुर-शाहगंज मार्ग को जाम रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। चौराहा निवासी राजेंद्र गिरी के पुत्र धीरज की शादी चार दिसंबर को थी। तीन को भत्तवान थी। आरोप है कि रात दस बजे दस की संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस दौरान एक बाइक व एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब फिर लोगों ने घर पर चढ़कर धीरज को तमंचे के बट से मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। उधर, घटना से आक्रोशित महिला-पुरुष चौराहे पर सड़क को जाम कर दिए। जिससे बदलापुर-शाहगंज मार्ग व लेदुका-सिंगरामऊ सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।