Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsProtest Over Assault on Youth in Badlapur Road Blocked for Half an Hour

युवक की पिटाई के विरोध में परिजनों ने लगाया जाम

Jaunpur News - फोटो-13स दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। चौराहा निवासी राजेंद्र गिरी के पुत्र धीरज की शादी चार दिसंबर को थी। तीन को भत्तवान थी। आरोप है

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 6 Dec 2024 12:11 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बटाऊबीर चौराहे पर गुरुवार की देरशाम एक युवक की पिटाई के विरोध में उसके परिजनों ने आधे घंटे तक बदलापुर-शाहगंज मार्ग को जाम रखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर जाम हटवाया। इस दौरान दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइनें लग गईं। चौराहा निवासी राजेंद्र गिरी के पुत्र धीरज की शादी चार दिसंबर को थी। तीन को भत्तवान थी। आरोप है कि रात दस बजे दस की संख्या में पहुंचे लोगों ने मारपीट कर घायल कर दिया था। इस दौरान एक बाइक व एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया। लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। गुरुवार की शाम पांच बजे के करीब फिर लोगों ने घर पर चढ़कर धीरज को तमंचे के बट से मारपीटकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे अस्पताल ले जाया गया। उधर, घटना से आक्रोशित महिला-पुरुष चौराहे पर सड़क को जाम कर दिए। जिससे बदलापुर-शाहगंज मार्ग व लेदुका-सिंगरामऊ सड़क पर वाहनों की कतारें लग गईं। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने लोगों को समझा-बुझाकर जाम हटवाया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें