Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsProtest by Junior Engineers in Jaunpur Over Suspension of Abhishek Kesarwani

जेई के निलंबन के विरोध में अवर अभियंताओं ने किया प्रदर्शन

Jaunpur News - फोटो 04 वित हुआ कामकाज जौनपुर,संवाददाता। पिछले दिनों बिजली विभाग के अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी के निलंबन से नाराज जिलेभर के जूनियर इंजिनियरों ने अध

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 16 Jan 2025 01:35 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर,संवाददाता। पिछले दिनों बिजली विभाग के अवर अभियंता अभिषेक केसरवानी के निलंबन से नाराज जिलेभर के जूनियर इंजिनियरों ने अधीक्षण अभियंता कार्यालय के समक्ष बैठकर बुधवार को प्रदर्शन किया। मांग थी कि निलंबन वापस लिया जाए। जूनियर इंजीनियरों के काम न करने की वजह से काफी काम प्रभावित हुआ। लोग झटपट साइड पर कनेक्शन लेने के लिए परेशान दिखे।

जनपद अध्यक्ष विपिन गुप्ता के नेतृत्व में प्रदर्शन करने वाले जूनियर इंजिनियरों ने कहा कि जेई अभिषेक केसरवानी का अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण निलंबन किया गया है। इसे तत्काल वापस लिया जाए। कहा कि अभिषेक को लगभग एक माह पूर्व ही मुंगरा बादशाहपुर एवं तरहटी का कार्यभार दिया गया था। अवर अभियंता मानक से अधिक उपभोक्ता संख्या का कार्यभार होने एवं समुचित संसाधन उपलब्ध न होने के बावजूद भी एकमुश्त समाधान योजना को सफल बनाने के लिए लगे थे। आरोप लगाते हुए कहा कि अधिशासी अभियंता द्वेषपूर्ण भावना एवं पूर्वाग्रह से ग्रसित होकर अवर अभियंता की शिकायत उच्चाधिकारीयों से कर अनैतिक एवं अन्यायपूर्ण तरीके से निलंबन की कार्रवाई कराए हैं। 12 जनवरी को अधीक्षण अभियंता को चेतावनी दी गई थी कि 15 जनवरी को अधीक्षण अभियंता के कार्यालय के समक्ष धरना दिया जाएगा। मांग किया गया कि शीघ्र निलंबन वापस लिया जाय। उपाध्यक्ष कृपा शंकर पटेल, प्रचार सचिव आशीष पटेल, इं. आशीष यादव, इं. अनीश यादव, इं. हरिकेश, इं. संजय लाल प्रजापति, इं. गुलाब आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें