Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsProtest Against Privatization of Electricity Department in Jaunpur

सरदार सेना के कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News - कहा: बिजली विभाग को निजी हाथों में सौंपना गलतको रिफार्म के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र क

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSat, 18 Jan 2025 02:58 AM
share Share
Follow Us on

जौनपुर। सरदार सेना सामाजिक संगठन के जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार पटेल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को कलक्ट्रेट पहुंचकर राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट इंद्रनदन सिंह को सौंपा। जिलाध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में बिजली विभाग को रिफार्म के नाम पर निजी हाथों में सौंपने की योजना बनाया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि निजी क्षेत्र के साथ की जा रही पार्टनरशिप इसी दिशा में एक कदम है। जिलाध्यक्ष ने कहा सरकार द्वारा जो मुहिम चलाया जा रहा है वह प्रदेश वासियों के लिए ठीक नहीं है। सरकार द्वारा इस प्रकार के कार्य से निजी क्षेत्र में पार्टनरशिप की जा रही है। जिससें लोगों का प्रतिनिधित्व समाप्त हो जाएगा। निजी हाथों में जाने से उपभोक्ताओं के साथ जमकर मनमानी व शोषण की जाएगी। साथ ही अधिकारी, कर्मचारीयों का भी शोषण किया जाएगा। निजीकरण किसी भी हाल में आम जनमानस को स्वीकार नहीं है। सरकार को हर हाल में इस प्रकार के कार्य को बन्द करना होगा। ताकि उपभोक्ताओं के साथ किसी प्रकार का शोषण न हो सके। इस मौके पर दीपक विश्वकर्मा, रविशंकर यदुवंशी, हीरालाल विश्वकर्मा, सुबास पाल, आकाश, सुनील चौहान, रोहित गिरि, संदीप गिरि, राजकुमार सिंह पटेल, रवि प्रकाश पटेल, अमर बहादुर चौहान, राजेश पटेल, जय मंगल मौर्य, अजय पटेल, पिन्टू पटेल, विपिन पटेल, आंसू यादव समेत अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें