Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsProf Vijay Kumar Appointed Dean of Arts Faculty at Purvanchal University

डॉ. विजय पीयू में कला संकाय के बनाये गए डीन

Jaunpur News - डॉ. विजय पीयू में कला संकाय के बनाये गए डीन एक अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2027 तक के लिए कला संकाय का संकायाध्यक्ष (डीन) नियुक्त किया गया है। हाविद्यालय

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 25 Aug 2024 12:15 AM
share Share
Follow Us on

सिकरारा। गोविंद बल्लभ पंत पीजी कालेज प्रतापगंज के सैन्य विज्ञान के विभागाध्यक्ष डॉ विजय कुमार उपाध्याय को पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कला संकाय का डीन बनाया गया है। कुलपति प्रो. वंदना सिंह के एक अगस्त 2024 से 31 जुलाई 2027 तक के लिए कला संकाय का संकायाध्यक्ष (डीन) नियुक्त किया गया है। हाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राकेश कुमार पाण्डेय, चीफ प्रॉक्टर डॉ. आनन्द सिंह सहित शिक्षकों व कर्मचारियों में हर्ष व्याप्त है। बाट माप अधिकारी ने सात दुकान का किया चालान

बरईपार। स्थानीय बाजार में ओवर रेटिंग एवं बाट माप सही न होने की शिकायत पर बाट माप विभाग ने शनिवार को निरीक्षण किया। इस दौरान सात दुकानदारों का चालान किया। बरईपार बाजार में लगातार कुछ ग्राहकों ने दुकानदारों की घटतौली करने की शिकायत की थी। जिसे संज्ञान में लेते हुए बाट माप जिला प्रभारी अजय सिंह के नेतृत्व में टीम ने सघन चेकिंग चलाया। टीम ने 38 दुकानों का निरीक्षण किया। चालान किए गए दुकानों में किराना, मिठाई, कोल्डड्रिंग की रही। इन दुकानों पर ओवररेटिंग की शिकायत मिली थी। टीम के लोंगो ने दुकानदारों से सामान का लिस्ट लगाने का निर्देश दिया। टीम में रवि कुमार यादव, अशोक कुमार समेत अन्य रहे।

किशोरी को भगाने का आरोपी गिरफ्तार

मुंगराबादशाहपुर। पंवारा थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी एक लड़की को बहला फुसलाकर भगाने के आरोपी को पंवारा पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर चालान न्यायालय भेज दिया। पंवारा थानाध्यक्ष प्रियंका सिंह को मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी संदीप विश्वकर्मा निवासी मुरीदपुर थाना बदलापुर कहीं भागने की फिराक में है। पुलिस ने घेराबंदी कर गिरफ्तार कर लिया। बीते वर्ष पांच दिसंबर को आरोपी एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले गया था। पिता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर तलाश में जुटी थी।

दस बकरियां चोरी

जौनपुर। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के गिरधरपुर गांव निवासी बबलू शेख घर से कुछ दूर पर खेत में बकरी फार्म हाउस बनाकर बकरी पालन करते हैं। शुक्रवार की रात चोर फार्म के दरवाजे की कुंडी तोड़कर दस बकरियां उठा ले गए। घर से परिजन ने सुबह जाकर देखा तो दरवाजा खुला। अंदर जाकर देखा तो लगभग दस बकरी गायब मिली। बबलू शेख वर्तमान में काम के सिलसिले में मुबई गया हुआ है। थाना प्रभारी राजनरायण चौरसिया ने बताया कि अभी तक इस मामले में कोई सूचना नहीं मिली है।

मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक पीटा

गौराबादशाहपुर। थाना क्षेत्र के कबीरुद्दीनपुर गांव में शुक्रवार को मनबढ़ों ने बाइक सवार युवक को मारपीट कर घायल कर दिया। घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इस मामले में चार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एक को हिरासत में ले लिया है। सिकरारा थाना क्षेत्र के सीठापुर गांव निवासी 24 वर्षीय शशिकांत सोनकर पुत्र केदार शुक्रवार को कबीरुद्दीनपुर गांव में अपनी बहन के घर आया हुआ था। आरोप है कि शाम को जब वह वापस जा रहा था तो कबीरुद्दीनपुर गांव में ही मनबढ़ों ने उसकी बाइक रोककर मारपीट दिया। घायल के रिश्तेदारों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। एसओ राजाराम द्विवेदी ने बताया कि घायल युवक की तहरीर पर कबीरुद्दीनपुर गांव निवासी चार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दो माह से अंधेरे में हैं कस्बावासी

बदलापुर। कस्बा के वार्ड नंबर दस भलुआहीं का दो माह से ट्रांसफार्मर जला है। इससे वार्ड के लोग अंधेरे में रह रहे हैं। ट्रांसफार्मर न बदले जाने से उपभोक्ता परेशान हैं। वार्ड में लगा दस केवीए का ट्रांसफार्मर दो माह पहले जल गया था। जिसे तीन-चार बार बदला गया। लेकिन लगाते ही ट्रांसफार्मर जल जाता है। बिजली न रहने से उमस भरी गर्मी व पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं। इस संबंध में एसडीओ एके भारद्वाज ने बताया कि ओवरलोड के चलते ट्रांसफार्मर जल जा रहा है। जल्द ही क्षमता वृद्धि कर दूसरा ट्रांसफार्मर लगवाया जाएगा।

धार्मिक स्थल के पास से दुकान हटवाने की मांग

महाराजगंज। बदलापुर-सुजानगंज मार्ग, सवंसा हनुमान मंदिर, कस्तूरबा स्कूल जाने वाले रास्ते पर खुलेआम मांस की दुकान संचालित हो रही है। क्षेत्रीय लोगों ने इसे हटवाने की मांग की है। सवंसा निवासी शेर बहादुर ने शनिवार को बदलापुर एसडीएम संतवीर सिंह, थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे को प्रार्थना पत्र दिया। आरोप लगाया कि बाजार में आबादी और हनुमान मंदिर के बगल भीड़-भाड़ स्थान पर खुलेआम बिक रहे मांस से गंदगी फैल रही है। दोपहर से ही नशेड़ियों की भीड़ जुटने लगती है। मंदिर व विद्यालय जाने वाले लोगों को दुर्गंध झेलनी पड़ रही है। क्षेत्रीय लोगों ने दुकान को एकांत में करवाने की मांग की है। इस संबंध में थानाध्यक्ष अश्वनी कुमार दुबे ने बताया कि जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

समाधान दिवस पर दो मामलों का निस्तारण

गौराबादशाहपुर। थाना परिसर में शनिवार को सीओ केराकत अंचल त्यागी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान पांच फरियादियों ने अपने प्रार्थना पत्र दिया। जिसमें से दो का निस्तारण किया गया। एसओ राजाराम द्विवेदी ने बताया कि शेष मामले राजस्व से संबंधित रहे। जिसके निस्तारण के लिये पुलिस बल के साथ मौके पर राजस्व टीम को भेजा गया है। इस दौरान कस्बा चौकी इंचार्ज अरविंद यादव, एसआई धर्मेन्द्र दत्त, एसआई संतोष सिंह अन्य मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें