गोधना में समायोजित किए गए किशुनदासपुर के बच्चे
0 प्राथमिक विद्यालय का भवन गिरने के बाद की गई व्यवस्थामार गुप्ता ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल से फोन पर बात कर विद्यालय से जोड़ने का अनुरोध कि
जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। मीरगंज थाना क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर के बच्चों की पढ़ाई लगातार चलाने के लिए बच्चों को प्राथमिक विद्यालय गोधना में जोड़ लिया गया। ग्राम प्रधान शिवकुमार गुप्ता ने खण्ड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल से फोन पर बात कर विद्यालय से जोड़ने का अनुरोध किया। जब तक किशुंदासपुर का विद्यालय बच्चों के शिक्षा ग्रहण करने योग्य नहीं होता है,बच्चे गोधना में ही शिक्षा ग्रहण करेंगे। बता दें कि प्राथमिक विद्यालय किशुनदासपुर का भवन जर्जर होने से बुधवार की शाम चार बजे भरभरा कर गिर गया था। संयोग अच्छा रहा कि शिक्षक और बच्चे उस समय घर जा चुके थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।