Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPreparations Underway for Bharat Milap Festival in Mungra Badshahpur

18 व 19 अक्टूबर को होगा मुंगरा का भरत मिलाप

मुंगराबादशाहपुर में शनिवार को भरत मिलाप व रोशनी कमेटी की बैठक हुई। बैठक में 18-19 अक्टूबर को होने वाले मेले की तैयारियों पर चर्चा की गई। अश्लील नृत्य-गीत पर रोक, चौकियों के रूट डायवर्जन और समय पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 7 Oct 2024 12:14 AM
share Share

मुंगराबादशाहपुर। भरत मिलाप व रोशनी कमेटी के तत्वावधान में शनिवार की शाम एक स्कूल परिसर में दलों व चौकियाों के पदाधिकारियों की बैठक हुई। अध्यक्षता संरक्षक पशुपतिनाथ मुन्ना ने की। बैठक में दो दिवसीय भरत मिलाप मेले को सकुशल संपन्न कराने पर चर्चा हुई। 18 व 19 अक्तूबर को होने वाले भरत मिलाप में नौ दलों की डेढ़ दर्जन चौकियां व लागें अपनी कला का प्रदर्शन करेगी। बैठक में अश्लील नृत्य व गीत न होने, चौकियां निकलने से पहले भगवान श्री राम दरबार की अद्भुत झांकी निकालने, कुछ चौकियों को नई बाजार महाकाल दल से प्रदर्शन के लिए रूट डायवर्ट, चौकियों को निर्धारित समय से दो घंटा पूर्व निकालने, दलों के गेटों की चौड़ाई व उंचाई तथा डीजे की साइज व निर्धारित मानक पर चर्चा हुई। इस मौके पर मनोज द्विवेदी, सर्ववैश्य समाज अध्यक्ष राजकुमार नेता, व्यापार मंडल अध्यक्ष आलोक गुप्ता, जगदंबा जायसवाल, राजीव गुप्ता, शिव कुमार, हनुमान दल संरक्षक राजकुमार ऊमरवैश्य, इंजी.उमाशंकर गुप्ता, भरत दल अध्यक्ष लक्ष्मी जायसवाल, शंकर दल अध्यक्ष बच्चा, महाकाल दल अध्यक्ष सचंद्रशेखर तिवारी, शिव शक्ति दल अध्यक्ष जयप्रकाश मिश्रा, लव कुश दल संचालक रामनारायण साहू, लक्ष्मण दल के आकाश गुप्ता, सौरभ जायसवाल, राकेश मिश्रा, सभासद गणेश गुप्ता, राजू दुबे, रोहन गुप्ता, विपिन गुप्ता, प्रियेश जायसवाल, सचिन केसरवानी, गोविंद जायसवाल समेत अन्य लोग उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें