बिल जमा होने के बाद भी कनेक्शन काटने का आरोप
Jaunpur News - रूप में सीडा विकास प्राधिकरण का एक बोर्ड लगा हुआ था। पांच वर्षों से प्रशासन की लापरवाही के कारण सीडा कार्यालय का धूल चाट रहा है। सीडा प्रशासन की ओर स
रामपुर। थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में लगभग 70 घर हैं। बिजली बिल का बकाया न करने के कारण एसडीओ के आदेश पर एसएसओ और लाइनमैन ने कनेक्शन काट दिया। इससे पूरी रात गांव में अंधेरा छाया रहा। रघुनाथपुर प्रधान प्रतिनिधि राहुल पांडेय ने बताया कि शु्क्रवार को बीते 36 घंटों से पूरे गांव में अंधेरा था। इसमें आधे से ज्यादा लोगों का बिल जमा होने के बावजूद भी बिजली कनेक्शन काट दिया गया। इस संबंध में एसडीओ रामपुर मुरलीधर मौर्य ने बताया कि जिनका बिजली का बिल नहीं जमा था उन्हीं का कनेक्शन काटने का आदेश दिया गया था। जिनका बिजली बिल जमा है उनका कटा है तो उसको फिर से जुड़वाया दिया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।