Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice Seize Illegal Fireworks Worth 2 Lakhs in Badlapur

पुलिस ने अवैध पटाखा संग एक को दबोचा

फोटो 04 पटाखा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं ने हड़कंप मचा रहा। प्रशिक्षु आईपीएस व बदलापुर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरTue, 29 Oct 2024 11:33 PM
share Share

बदलापुर, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली पुलिस ने मंगलवार को कस्बे के हनुमान मंदिर के बगल स्थित एक दुकान पर छापेमारी करते हुए लगभग दो लाख का अवैध पटाखा बरामद किया। पटाखा बेचने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस की इस कार्रवाई से अवैध पटाखा विक्रेताओं ने हड़कंप मचा रहा। प्रशिक्षु आईपीएस व बदलापुर के सीओ आयुष श्रीवास्तव के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र भारी फोर्स के साथ कस्बे में चक्रमण कर रहे थे। सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के समीप स्थित भरतलाल निगम की दुकान में अवैध पटाखा बेचा जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस ने दुकान की तलाशी ली। मौके से भारी मात्रा में पटाखा बरामद हुआ। पुलिस ने भरतलाल के पुत्र को गिरफ्तार कर लिया। पूछे जाने पर प्रशिक्षु आईपीएस ने बताया कि बगैर लाइसेंस के दुकान में अवैध पटाखों का भंडारण कर बिक्री किया जा रहा था। पटाखों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने विक्रेताओं को निर्देशित किया है वैध लाइसेंस के साथ चिन्हित स्थल पर ही पटाखों की बिक्री करे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें