गोवंश से लदा पिकअप बरामद, पशु तस्कर फरार
Jaunpur News - मड़ियाहूं। शनिवार की भोर में पुलिस ने नगर के मड़ियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर सदरगंज
मड़ियाहूं। शनिवार की भोर में पुलिस ने नगर के मड़ियाहूं-मछलीशहर मार्ग पर सदरगंज मोहल्ले से पिकअप पर लदे गोवंश बरामद करने का दावा किया है। प्रत्यक्ष दर्शियों के अनुसार, पिकअप पर 12 गोवंश लगे थे, जबकि पुलिस नौ गोवंश लदे होने का दावा कर रही है।
बताया जाता है कि शनिवार की भोर में मछलीशहर की ओर से मड़ियाहूं होते हुए बनारस की तरफ जा रही थी। रास्ते में मड़ियाहूं कोतवाली से 100 मीटर पहले सदरगंज मोहल्ले में पिकअप का पिछला चक्का निकल गया। जिससे पशु तस्कर घबरा गए। आसपास के लोगों को इकट्ठा होते देख पशु तस्कर पीछे चल रही एक अन्य गाड़ी पर बैठकर भाग गए। वहां लोगों ने देखा तो पिकअप पर 12 गोवंश लदे थे, जो बेहोशी की हालत में थे। उनके चारों पैर बांधे गए थे । पुलिस को सूचना दी गई सूचना पर पहुंची मडियाहू पुलिस ने सभी गोवंशों को नगर के श्री गोपाल गौशाला को सुपुर्द कर वाहन को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुटी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।