Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice raid on Bansfa residence of former MP Dhananjay

पूर्व सांसद धनंजय के बन्सफा आवास पर पुलिस का छापा

सिकरारा (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरWed, 12 May 2021 03:04 AM
share Share

सिकरारा (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद

पूर्व सांसद बाहुबली धनंजय सिंह को गिरफ्तार करने के लिए मंगलवार को आधा दर्जन थानों की फोर्स के साथ अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व सीओ सदर के साथ साथ एसओजी टीम पहुंची थी। धनंजय सिंह के पैतृक आवास बन्सफा में छापेमारी के दौरान पुलिस ने आधा घंटे तक तलाशी ली। लेकिन मौके पर पूर्व सांसद नहीं मिले। विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू व पूर्व सांसद के वाहन चालकों से बातचीत करने के बाद पुलिस खाली हाथ वापस लौट गई।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह, सीओ सदर रणविजय सिंह, एसओजी, कोतवाली, लाइन बाजार, सिकरारा, बक्शा, मछलीशहर थाने के फोर्स पूर्व सांसद धनंजय सिंह के आवास पर पहुंची। अचानक इतनी फोर्स देखकर बाहर मौजूद उनके यहां काम करने वाले लोग घबरा गए। बाहर मौजूद लोगों की सूचना पर बरामदे में मौजूद विधान परिषद सदस्य बृजेश कुमार सिंह प्रिंसू बाहर निकले। पुलिस ने उनसे पूर्व सांसद के बारे में जानकारी चाही। एमएलसी ने बताया कि वह तुरन्त पहुंचे हैं। मौके पर ही मौजूद घर पर काम करने वाले कर्मचारियों से पुलिस ने पूछा तो उन लोगों ने बताया कि वे सुबह ही कहीं निकल गए। पुलिस ने पूछा कहां तो कर्मचारी बोले साहब वो हम लोगों को नहीं बताते कि वे कहां जा रहे हैं। पुलिस टीम आवास पर आधा घंटा तलाशी लेने के बाद वापस चली गई।

अपर पुलिस अधीक्षक त्रिभुवन सिंह ने बताया कि लखनऊ हेड क्वाटर के आदेश पर छापेमारी की गई। अजीत हत्याकांड में विभूति खण्ड थाना में साजिशकर्ता के रूप में पूर्व सांसद पर मुकदमा दर्ज है और वारंट भी जारी है। पुलिस के जाने के बाद पूर्व सांसद के वनसफा स्थित आवास पर निगरानी के लिए डेढ़ सेक्शन पीएसी 39 वाहिनी हेड कांस्टेबल उपेन्द्र सिंह के नेतृत्व में रोक दी गयी है। पुलिस के जाने के बाद बाजार में चर्चाओं का बाजार गर्म रहा।

पूर्व सांसद समेत डेढ़ सौ अज्ञात पर मुकदमा दर्ज

खुटहन। बार्ड नंबर 17 से जिला पंचायत सदस्य पद पर विजयी प्रत्याशी ओलमा कौंसिल के प्रदेश उपाध्यक्ष शहाबुद्दीन की चाची अकीला बानों को गाजे बाजे के साथ बधाई देने पहुंचे पूर्व सांसद धनंजय सिंह का वीडियो वायरल होते ही पुलिस प्रशासन ने उसे गंभीरता से लिया। पूर्व सांसद सहित डेढ़ सौ समर्थकों पर कोविड 19 के गाइगलाइन का अनुपालन न करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रभारी निरीक्षक त्रिवेणी लाल सेन ने बताया कि पूर्व सांसद विजेता प्रत्याशी को बधाई देने के दौरान भीड़ की शक्ल में गाजे बाजे के साथ पटैला गांव निवासी अकीला बानों के घर पहुंच गये। किसी ने उमड़ी भीड़ का वीडियो बनाकर जिला मुख्यालय के आला अधिकारियों के साथ साथ डीआइजी और आईजी, एडीजी ज़ोन वाराणसी को पोस्ट कर दिया। जिसे संज्ञान में लेकर सांसद सहित उनके डेढ़ सौ समर्थकों पर कोविड नियम तोड़ने का मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें