Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Prepare for Recount of District Panchayat Members in Shahganj Block Ward 8

थानाध्यक्ष ने मतगणना स्थल का किया निरीक्षण

Jaunpur News - यूपी पुलिस को भनक नहीं, सर्विलांस तक का काम कर्नाटक से कारण बरती सतर्कता जौनपुर, कार्यालय संवाददाता। एआई इंजीनियर अतुल सुभाष की आत्महत्या मामले में

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरMon, 16 Dec 2024 12:16 AM
share Share
Follow Us on

खेतासराय। शाहगंज ब्लाक के सोंधी स्थित कार्यालय सभागार में वार्ड संख्या आठ के जिला पंचायत सदस्यों की होने वाली पुनर्मतगणना को लेकर पुलिस प्रशासन सक्रिय है। सुरक्षा की दृष्टि से थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने रविवार को मतगणना स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मतगणना स्थल का भौगोलिक निरीक्षण किया गया। इसकी रिपोर्ट जिला मुख्यालय पर भेज दी जाएगी। पुनर्मतगणना की सुरक्षा के लिए कहां कितनी फोर्स लगेगी। यह जिला मुख्यालय से तय होगा। मतगणना के दिन जरूरत पड़ने पर संभावित जगहों पर बैरिकेडिंग की जाएगी। मालूम हो कि वर्ष 2021 के जिला पंचायत सदस्य के चुनाव में वार्ड संख्या आठ से शोले राजभर निर्वाचित घोषित हुए थे। मतगणना में धांधली का आरोप लगाते हुए पाराकमाल गांव निवासी प्रत्याशी मौलाना मतिउद्दीन ने न्यायालय में याचिका दाखिल किया था। इस मामले में अपर जिला जज चतुर्थ न्यायालय से निष्पक्ष और पारदर्शिता पूर्ण तरीके से पुन: न्याय पंचायत पाराकमाल के 25 बूथों की मतगणना का आदेश पारित किया है। वार्ड संख्या आठ के प्रत्याशियों की 20 दिसंबर को पुनर्मतगणना होगी। इसकी सूचना 13 प्रत्याशियों को पत्र के माध्यम भेजी जा चुकी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें