हत्यारोपियों को अभी तक नहीं पकड़ सकी पुलिस
बरईपार के चोरहा गांव में एक विवाहिता का शव जंगल में मिला। पुलिस ने हत्यारोपियों की तलाश शुरू की है लेकिन अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। मृतका के पति की शिकायत पर पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया...
बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। तेजीबजार थाना क्षेत्र के चोरहा गांव में गुरुवार की शाम को घर से दो सौ मीटर दूर जंगल में मिले विवाहिता के शव मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर हत्यारोपियों की तलाश में जुट गई है। हालांकि अभी तक कोई सफलता नहीं मिली है। पुलिस का दावा है कि पूछताछ की जा रही है। आरोपियों के करीब तक पुलिस पहुंच चुकी है। गांव निवासी इन्द्रसेन उर्फ गंगा प्रसाद निषाद की 42 वर्षीय पत्नी सुभद्रा निषाद गुरुवार शाम पांच बजे घर से दो सौ मीटर दूर जंगल में लकड़ी काटने गई थी। वहां से न जाने कहां गायब हो गई। शुक्रवार की सुबह 10 बजे जंगल में शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गयी। मृत महिला के पति की तहरीर पर पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया। तहरीर के आधार पर पुलिस तो मुकदमा दर्ज कर ली, लेकिन घटना के दिन ही गांव के लोग आरोपियों को किसी के घर 10 बजे रात तक काम करने की बात कर रहे थे। पुलिस को भी यह बात गले से नहीं उतर रही है। गांव के और लोगों को शक के आधार पर उठाकर पूछताछ कर रही है। थानाध्यक्ष तेजीबजार विक्रम लक्ष्मण सिंह ने बताया कि मुख्य आरोपी के करीब पहुंच चुके हैं। जल्द ही खुलासा कर दिया जाएगा। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सिर में गंभीर चोट आने से मौत की बात सामने आयी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।