Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice Inspection in Sikrara Cash Crisis in Post Office Scout Guide Training Camp Concludes

एसपी ने किया सिकरारा थाने का निरीक्षण

एसपी ने किया सिकरारा थाने का निरीक्षण अधीनस्थों को निर्देश दिया। निरीक्षण से परिसर में हड़कंप मच गया। दिन में करीब दो बजे पुलिस अधीक्षक थाने पर पहुंचकर

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरThu, 14 Nov 2024 12:13 AM
share Share

सिकरारा। पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय पाल शर्मा ने बुधवार को सिकरारा थाने का औचक निरीक्षण कर अधीनस्थों को निर्देश दिया। निरीक्षण से परिसर में हड़कंप मच गया। दिन में करीब दो बजे पुलिस अधीक्षक थाने पर पहुंचकर सबसे पहले पुलिसकर्मियों के बैरक का निरीक्षण किए। जहां साफ सफाई व पर्याप्त प्रकाश व्यवस्था ठीक करने का थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार गुप्ता को निर्देश दिए। इसके बाद थाना परिसर में कुंभ मेले के मद्देनजर बन रहे अस्पताल का जायजा लिए। महिला हेल्पडेस्क प्रभारी साक्षी मिश्रा से एक महिला वादिनी से पूर्व में हुए मारपीट के मामले में फोन लगवाकर फीडबैक लिए। इस दौरान ट्रेनी सीओ शाहरूख खान, एसओ आशुतोष कुमार गुप्ता आदि लोग मौजूद थे। तीन दिन से डाकघर में कैश नहीं

बदलापुर। कस्बा स्थित डाकघर में तीन दिनों से कैश न होने से ग्राहकों में नाराजगी है। लोगों ने विभाग से शीघ्र कैश उपलब्ध कराने की मांग की है।

शादी-विवाह के मौसम में लोगों को कैश की सख्त जरूरत है। जिसके लिए रोज सैकड़ों ग्राहक नगदी लेने के लिए डाकघर पहुंच रहे है। किंतु तीन दिनों से कैश न होने से जरूरतमंद दिन भर इंतजार के बाद निराश होकर घर वापस लौट रहे हैं। कैश के लिए सुबह से ही ग्राहकों की भीड़ लग जाती है। रोज नतीजा शून्य ही रहता है। इस संबंध में पोस्टमास्टर मनोज यादव ने बताया कि तीन दिन से कैश नहीं है। उच्चाधिकारियों को बताया जा चुका है।

तीन दिवसीय स्काउट गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन

जलालपुर। क्षेत्र के बयालसी इंटर कॉलेज में बुधवार को तीन दिवसीय स्काउट गाइड तृतीय सोपान जांच शिविर का समापन हुआ। शिविर में स्काउट गाइड कैडेटों को तृतीय सोपान के तहत गांठ बांधना, पुल निर्माण, बगैर बर्तन के भोजन बनाना, टेंट लगाकर दैवीय आपदा से बचाने आदि के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य डॉ. शैलेंद्र कुमार सिंह और विशिष्ट अतिथि रविंद्र कौर एएसओसी ने कार्यक्रम का समापन ध्वजाउत्तरण ध्वज शिष्टाचार व दीप प्रज्वलन से किया। मुख्य अतिथि ने कहा की स्काउट गाइड बच्चों में देश प्रेम के साथ दैवीय आपदा से बचाव की सीख देता है। इस मौके पर ट्रेनर डीओसी राकेश मिश्रा, गप्पूराम कन्नौजिया, अंबुज सिंह, ज्ञानचंद चौहान आदि लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें