ग्राम प्रधान के खिलाफ मुकदमा दर्ज, फरार
0 जमीन कब्जा करवाने और मारपीट का मामलाह पहले दो पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए थे। मामले को बढ़ता देख राजस्व टीम और पुलिस विभाग ने मौ
थानागद्दी, हिन्दुस्तान संवाद। केराकत कोतवाली क्षेत्र के सोहनी गांव में सरकारी जमीन पर हो रहे अवैध निर्माण के मामले में पुलिस ने आरोपी ग्राम प्रधान और दो अन्य के खिलाफ मुदकमा दर्ज कर लिया है। एक सप्ताह पहले दो पक्ष सरकारी जमीन पर कब्जे को लेकर आपस में भिड़ गए थे। मामले को बढ़ता देख राजस्व टीम और पुलिस विभाग ने मौके पर जाकर लोगों को समझा-बुझाकर अवैध निर्माण को बंद कराया था। मुकदमा दर्ज होंते ही ग्राम प्रधान फरार चल रहे हैं। सोहनी गांव के सुनील मौर्य ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाया था कि गांव के शंकर मौर्य व अन्य सरकारी जमीन, जिस पर मुकदमा भी चल रहा है। उस पर शौचालय का निर्माण कराया जा रहा था। विरोध करने पर ग्राम प्रधान गामा मौर्य अपने समर्थकों के साथ मौके पर पहुंच गए और विवाद पर आमादा हो गए। काम का विरोध कर रहे लोगों को मारने के लिए दौड़ा लिए। पीड़ित ने घटना की सूचना 112 डायल, चौकी पुलिस और राजस्व विभाग को दी थी। सूचना पर सभी लोग मौके पर पहंुच गए और बीच बचाव किया। पुलिस विभाग और लेखपाल ने निर्माण कार्य रोकवा दिया। सीओ केराकत अजीत कुमार के आदेश पर आरोपी ग्राम प्रधान गामा मौर्य, शंकर व अन्य के खिलाफ सरकारी जमीन पर कब्जा करने और मारपीट करने का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थानागद्दी चौकी इंचार्ज विद्यासागर सिंह ने बताया कि प्रधान द्वारा एक पक्ष के लिए मौके पर जाकर निर्माण कराया जा रहा था। राजस्व टीम के साथ निर्माण कार्य को रोक दिया है। आरोपी प्रधान के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। प्रधान घर छोड़कर फरार है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।