Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice File Case Against VC Operator for Fraud in Vari Village Machhlishahr

वीसी का पैसा वापस न करने पर मुकदमा दर्ज

मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव में 2017 में वीसी चलाने वाले संचालक पर पुलिस ने मामला दर्ज किया है। संचालक ने 20 सदस्यों से 5 लाख रुपये जमा कराए थे, लेकिन अब तक कोई पैसा नहीं लौटाया गया। पैसे की...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरSun, 24 Nov 2024 12:13 AM
share Share

बरईपार, हिन्दुस्तान संवाद। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव में वर्ष 2017 में वीसी चलाकर सदस्यों का पैसा जमा करने वाले संचालक पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। संचालक तब से अब तक कोरोना का बहाना बनाते चला आ रहा है। पैसा मांगने पर धमकी भी मिल रही है। मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के वारी गांव निवासी संजय जायसवाल ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयपाल शर्मा को प्रार्थना देकर आरोप लगाया है कि गांव के सूर्य प्रकाश यादव (लालमणि यादव) ने वर्ष 2017 में वीसी चलाने के नाम पर 20 सदस्यों को जोड़कर पांच लाख रुपये की वीसी चलाने की बात कहा था। ताकि जिस सदस्य को पहले जरूरत पड़े उसे बोली लगाकर दे दिया जाएगा। यदि पैसे की जरूरत नहीं पड़ेगी तो उसको सबसे अंत में एक मुस्त पैसा दिया जाएगा। संजय ने आरोप लगाया कि 16 माह में कुल चार लाख 17 हजार रुपये जमा किया। लेकिन आज तक एक भी पैसा नहीं मिला। मांगने पर पहले तो आनाकानी करते रहे। फिर कोरोना का बहाना बनाकर टालते रहे। अब पैसा मांगने पर जान से मारने तथा कुछ भी कर लेने की धमकी देते हैं। इस मामले में पुलिस अधीक्षक ने मछलीशहर कोतवाल को मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही करने का आदेश दिया। मछलीशहर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में मछलीशहर कोतवाल सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि लालमनि यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया। जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें