पति समेत नौ के खिलाफ दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर खुटहन थाने में दर्ज हुआ मुकदमार्मा के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई सहित नौ लोगों के खिलाफ
खुटहन, हिन्दुस्तान संवाद। अकबरपुर गांव निवासी महिला को दहेज के लिए प्रताड़ित करने तथा मांग पूरी न कर पाने पर महिला को मारपीट कर घर से भगा देने के मामले में एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के आदेश पर पुलिस ने मंगलवार को पति, सास, ससुर, देवर, ननद व ननदोई सहित नौ लोगों के खिलाफ मारपीट व दहेज उत्पीड़न का केस दर्ज कर लिया गया। सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के मंगदपुर गांव निवासी सुरेश चंद्र का आरोप है कि उसने दो वर्ष पूर्व अपनी पुत्री मालती देवी का विवाह अकबरपुर गांव निवासी छोटेलाल के पुत्र अशोक गौतम के साथ किया था। जिसमें दान स्वरूप गृहस्थी का सामान व नकदी देकर हंसी खुशी के माहौल में बेटी को विदा किया था। लगभग एक वर्ष पूर्व से उसे दहेज में एक लाख रूपये लाने के लिए प्रताड़ित किया जाने लगा। विवाहिता मालती देवी का आरोप है कि गत 15 अक्टूबर को उसे पति, ससुर,सास सावित्री,देवर प्रवेश, बृजेश, ननद रोशनी, अंतिमा, आरती तथा ननदोई लालबहादुर मायके से एक लाख रुपये और अपाचे बाइक न मंगाने पर मारपीट कर घर से भगा दिए। घटना की सूचना दिए जाने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं किया। विवश होकर पीड़िता ने एसपी को प्रार्थना पत्र दिया। जिनके आदेश पर उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया गया।
धमकी देने के आरोप में मुकदमा
सुजानगंज। क्षेत्र के पतहना निवासी शुभम सिंह ने अपने ग्राम के प्रधान पति प्रदीप पाण्डेय, धर्मेन्द्र पाण्डेय, दिलीप पाण्डेय पर गाली गलौज देने और अपने लाइसेंसी बन्दुक से जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगया है। इसका विडिओ भी वायरल हुआ है। जिसकी पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। भुक्त भोगी ने आरोप लगाया की प्रधान पति जबरदस्ती उनके आबादी में निर्माण कार्य करवा रहे है। उन्हें मना किया तो वे परिवार सहित आकर धमकी देने लगे। इस मामले मे थाना प्रभारी राजीव मल्ल ने बताया की मुकदमा दर्ज कर लिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।