चार लोगों के खिालाफ मुकदमा दर्ज
Jaunpur News - बरसठी के पपरावन रोहवा गांव में 15 दिसंबर को पट्टीदारी विवाद के चलते चार लोगों ने संजय सिंह और सत्यम सिंह पर हमला किया। पुलिस ने शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं की, जिसके बाद अमित सिंह ने न्यायालय का...

बरसठी। थाना क्षेत्र के पपरावन रोहवा गांव में मारपीट के मामले में पुलिस ने रविवार को न्यायालय के आदेश पर चार नामजद और अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पपरावन रोहवा गांव निवासी अमित सिंह ने न्यायालय में वाद प्रस्तुत कर आवेदन किया कि पट्टीदारी विवाद को लेकर बीते 15 दिसंबर को पड़ोसियों ने मेरे चचेरे, भाई संजय सिंह और भतीजा सत्यम सिंह को दरवाजे पर आकर सरिया लाठी से मारे पीटे। जिससे काफी चोटे आयी। पुलिस से शिकायत किया गया। लेकिन कोई कारवाई नहीं की। न्यायालय से गुहार लगाई। जिस पर न्यायालय ने अनिल सिंह, अशोक सिंह, अजय सिंह, सुमित सिंह और अज्ञात के खिलाफ मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। पुलिस ने रविवार को मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।