Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice Fails to Act on Major Theft of 141 Gas Cylinders in Mirganj District

गैस सिलेंडर लूट के आरोपी तीन दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। बड़े अधिकारी जिले में जब दौरे पर आते हैं तो पुलिस

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 22 Nov 2024 06:36 PM
share Share

जंघई, हिन्दुस्तान संवाद। बड़े अधिकारी जिले में जब दौरे पर आते हैं तो पुलिस कर्मियों को यहीं नसीहत देते सुने जाते हैं कि छोटी घटनाओं को गंभीरता से लें, ताकि बड़ी घटनाएं न होने पाएं। लेकिन जिले के मीरगंज इलाके में बड़ी घटनाओं पर भी पुलिस बहुत ज्यादा गंभीर नहीं है। ताजा मामला चौकीदार को बंधक बनाकर 141 गैस सिलेंडर लूटने का है। लूट की घटना के तीन दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली हैं।

तीन दिन पहले सेमरी स्थित गैस एजेंसी के गोदाम में रात करीब दो बजे पहुंचे बदमाशों ने वहां मौजूद चौकीदार और उसकी पत्नी को रस्सी के बांध दिया था। इसके बाद एजेंसी की ही गाड़ी पर लदे 141 सिलेंडरों को लूट ले गए। घटना के बाद जीपीएस के जरिए पता चला कि गाड़ी प्रयागराज जिले के हंडिया बरौत इलाके में है। वहां पहुंचकर गाड़ी तो बरामद कर ली गई, लेकिन सिलेंडर नहीं मिला। इस मामले में एजेंसी संचालक के पुत्र अविरल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में आधा दर्जन से अधिक लूटेरे गार्ड दंपति को चाकू की नोंक के बल पर बंधक बनाए। एजेंसी की दोनों पिकअप और दो अन्य वाहन से 141 सिलेंडर दो बजे रात उठा ले गए। इस मामले में पुलिस अभी तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं कर सकी है। चोरों को पकड़ने के लिए विशेष प्रयास नहीं किया है। उन्होंने पुलिस से मांग की है कि आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें