Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़जौनपुरPolice Encounter Two Animal Smugglers Injured in Shootout in Mungrabadshahpur

स्वाट टीम को कुचलने का प्रयास, मुठभेड़ में दो तस्कर गिरफ्तार

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर गांव के पास शुक्रवार की भोर में पिकअप सवार

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 22 Nov 2024 06:13 PM
share Share

मुंगराबादशाहपुर(जौनपुर), हिन्दुस्तान संवाद। रामनगर गांव के पास शुक्रवार की भोर में पिकअप सवार पशु तस्करों ने पुलिस की स्वॉट टीम को कुचलकर मारने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो तस्करों के पैर में गोली लगी और दोनों गिरकर घायल हो गए। अंधेरा होने के कारण छह पशु तस्कर मौके से फरार हो गए, जबकि घायल दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार आरोपियों में एक सरपतहां जौनपुर और दूसरा सुल्तानपुर जिले का निवासी बताया गया।

पुलिस के अनुसार, मुंगरा एसएचओ संतोष पाठक वाहनों की जांच करते हुए सतहरिया से होते हुए सुजानगंज ओवरब्रिज की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान स्वाट टीम प्रभारी रामजनम यादव ने एसएचओ को बताया कि कुछ बदमाशों का एक गिरोह पिकअप लेकर क्षेत्र में पशु चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए घूम रहा है। थोड़ी देर बाद बताया कि पिकअप में 7-8 बदमाश गांव से भैंस चोरी कर रामनगर की ओर भाग रहे हैं। वह पीछा किए हैं। रामनगर जाने वाली रोड पर पिकअप अचानक बैक होने लगी। तेजी से बैक करके बदमाशेां ने स्वाट टीम प्रभारी की गाड़ी में जोरदार टक्कर मारकर कुचलने का प्रयास किया। इस दौरान पुलिस की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई। बदमाशों ने पुलिस टीम पर पथराव भी किया। पुलिस ने सरेंडर करने के लिए कहा तो फायरिंग करने लगे। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में पंचम प्रजापति पुत्र सुखराम प्रजापति निवासी सुकरना थाना सरपतहा जनपद जौनपुर और संतोष पुत्र ब्रांडी निवासी ग्राम नरायनपुर थाना करौन्दी कला जनपद सुल्तानपुर को पैर में गोली लगी। आरोपियों के पास से एक तमंचा, कारतूस, चोरी की भैंस, पिकप वाहन, मोबाइल और कुछ नकदी बरामद किया गया। एएसपी शैलेंद्र सिंह ने कहा कि दोनों बदमाशों का उपचार कराया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें