पुलिस मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी गिरफ्तार,दूसरा फरार
गौराबादशाहपुर पुलिस ने सोमवार रात मुठभेड़ में शातिर अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान को घायल कर गिरफ्तार किया। उमर ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में पुलिस ने कार्रवाई की। गिरफ्तारी के बाद उसे इलाज...
गौराबादशाहपुर, जौनपुर।हिन्दुस्तान संवाद गौराबादशाहपुर पुलिस की सोमवार की रात बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़ में एक शातिर अपराधी मोहम्मद उमर उर्फ उमर खान निवासी चोरसंड को घायल कर गिरफ्तार कर लिया। जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। मुठभेड़ में घायल मोहम्मद उमर को पुलिस ने इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। एसपी डा. अजय पाल शर्मा के निर्देश में अपराधियों की धरपकड़ अभियान के तहत एसओ फूलचंद पांडेय और कस्बा चौकी इंचार्ज रविप्रकाश अपनी टीम के साथ बिथार मोड़ के पास संदिग्ध वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि दो व्यक्ति बाइक से आजमगढ़ से जौनपुर की तरफ आ रहे हैं। जो नशीले पदार्थों की तस्करी में लिप्त हैं। पुलिस ने लिलहा मोड़ पर घेराबंदी कर दी। थोड़ी देर बाद आजमगढ़ की तरफ से एक बाइक आती दिखाई दी। पुलिस ने टार्च की रोशनी दिखाकर उन्हें रुकने का इशारा किया। लेकिन बदमाशों ने भागने की कोशिश की। इस दौरान बाइक फिसल गयी। एक बदमाश मौके से भागने में सफल रहा। जबकि दूसरा बदमाश पुलिस के घेरे में आ गया। पुलिस का कहना है कि बदमाश मोहम्मद उमर ने पुलिस पर फायर कर दिया। आत्मरक्षा में पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई की। जिसमें एक गोली उमर के पैर में लगी और वह घायल हो गया। मौके पर ही उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस का दावा है कि तलाशी के दौरान उसके पास से एक बिना नंबर की बाइक, एक देशी तमंचा, एक कारतूस और एक मिस कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने घायल बदमाश को तुरंत सीएचसी चोरसंड भेजा जहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। एसओ ने बताया कि पुलिस फरार बदमाश विशाल कन्नौजिया निवासी भदेवरा की तलाश कर रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।