मुठभेड़ में शातिर बदमाश पुलिस की गोली से घायल
पेज दो--पये ज्यादा शुल्क 0 तहसीलों में एकल विंडो पर 15 रुपये है शुल्क, 20 रुपये की हो रही वसूली 0 हर महीने करीब 35 हजार लोग लेते हैं खतौनी की नकल 0 अध
सिकरारा, हिन्दुस्तान संवाद। सिकरारा व बक्शा की संयुक्त पुलिस टीम ने मुठभेड़ के दौरान एक शातिर बदमाश को मंगलवार की रात में गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी से पहले दो बदमाशों व पुलिस के बीच फायरिंग हुई। पुलिस की गोली से एक बदमाश घायल हुआ है। जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है। मौके से भागने में एक बदमाश सफल रहा। गिरफ्तार बदमाश के पास से तमंचा, कारतूस व बाइक बरामद की गयी। सिकरारा व बक्शा सीमा पर पुलिस टीम संदिग्धों की तलाश में मंगलवार को दिन में खड़ी थी। करीब एक बजे सिकरारा के बेदौली नहर पुलिया के पास चार पहिया वाहन का चालक काफी तेजी से जाते हुए श्रवण पुत्र प्रदीप निवासी जमैथा थाना लाइन बाजार को टक्कर मारते हुए भागने लगा। इस बीच पुलिस को सूचना मिली कि कुछ बदमाश है जो धक्का मारने के बाद भाग रहे है। थाना प्रभारी बक्शा उदय प्रताप व सिकरारा की संयुक्त पुलिस टीम ने पीछा करते हुए रोकने का प्रयास किया। लेकिन वाहन में सवार लोग पुलिस टीम के गाड़ी को टक्कर मारते हुए भागने लगे इस दौरान एक सिपाही को भी टक्कर मारा जिससें वह गम्भीर रुप से घायल हो गया। अमित का उपचार चल रहा है। पुलिस ने गाड़ी की घेराबन्दी की और इस गाड़ी को काबू में किया गया लेकिन गाड़ी कई लोगों को हिट करते हुए और टकराते हुए जा रही थी जिससे डैमेज हो गई और मौके पर गाड़ी को काबू में करते हुए 2 बदमाशों को पकड़ा गया। दो बदमाश भागने सफल रहे। दोनों फरार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए थानाध्यक्ष सिकरारा आशुतोष कुमार गुप्ता मय हमराह व प्रभारी निरीक्षक बक्शा उदय प्रताप सिंह मय हमराह 11.44 बजे फरार दोनों बदमाशों को घेर लिया। आनापुर डमरूआ मार्ग पर पुलिस से मुठभेड़ हो गयी। अपराधी सूरज उर्फ लल्लू यादव पुत्र अशोक यादव निवासी ग्राम उटरूखुर्द , थाना बक्सा, जनपद जौनपुर पैर में गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया। दूसरा बदमाश शुभम यादव पुत्र महन्तू यादव निवासी ग्राम नेवादा थाना बक्सा जनपद जौनपुर अंधेरे का लाभ लेकर भागने में सफल रहा, जिसकी तलाश की जा रही है ।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।