जिला बदर पीयूषकान्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद मीडिया से लेकर आम जनमानस में खूब किरकिरी होने के...
केराकत (जौनपुर)। हिन्दुस्तान संवाद
मीडिया से लेकर आम जनमानस में खूब किरकिरी होने के बाद आखिरकार कोतवाल विनय सिंह ने जिला बदर घोषित किए गए पीयूषकांत यादव उर्फ पीके उर्फ योगेन्द्र यादव को उसके गांव से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पीयूष कांत यादव को जिलाधिकारी ने छह महीने के लिए जिला बदर किया है। उसके खिलाफ हत्या, आर्म्स एक्ट और मारपीट समेत विभिन्न आरोपों में 15 मुकदमें दर्ज हैं। चर्चा है कि निवर्तमान कोतवाल विनय प्रकाश सिंह की जिला बदर अपराधी से बातचीत का आडियो वायरल होने के बाद पुलिस पीके यादव को पकड़ कर अपनी धूमिल छवि को साफ करने की फिराक में थी। बीती रात उसे गिरफतार कर लिया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक़ उसे उसके ससुराल आजमगढ़ जिले के लालगंज थाना क्षेत्र से पकड़ा गया है। लेकिन पुलिस उसे उसके गांव से गिरफ़्तार करने का दावा कर रही है। गिरफ़्तार अभियुक्त को जेल भेज दिया गया। उधर पुलिस अधीक्षक ने कोतवाल विनय प्रकाश सिंह को हटा दिया। उन्हें क्राइम ब्रांच भेजा गया है। खुटहन के थाना प्रभारी त्रिवेणी लाल सेन को केराकत कोतवाली का प्रभारी बनाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।