दस हजार का इनामी वांछित समेत दो गिरफ्तार
Jaunpur News - 0 लूट और हत्या के प्रयास के मामले में चल रहे थे वांछित चेकिंग के दौरान दस हजार के इनामी समेत दो बदमाश बुधवार को गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों का
शाहगंज, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली क्षेत्र के बीबीगंज पुलिस चौकी के समीप चेकिंग के दौरान दस हजार के इनामी समेत दो बदमाश बुधवार को गिरफ्तार कर लिए गए। पुलिस ने दोनों का चालान कर दिया। बीबीगंज पुलिस चौकी के समीप बुधवार की दोपहर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह और चौकी प्रभारी सुनील कुमार हमराहियों के साथ चेकिंग कर रहे थे। सूचना मिली कि लूट और हत्या के प्रयास के वांछित आरोपी जा रहें हैं। पुलिस ने चेकिंग के दौरान अरगूपुर कला निवासी शिवानंद तिवारी पुत्र नरसिंह तिवारी और सरपतहां थाना क्षेत्र के गैरवाह गांव निवासी सत्यम सिंह पुत्र राकेश सिंह को पुलिस ने रुकने को कहा तो भागने लगे। दोनों को पकड़कर तलाशी ली गई तो दोनों के पास से एक एक तमंचा और कारतूस बरामद कर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज चालान भेज दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।