Hindi NewsUttar-pradesh NewsJaunpur NewsPolice Arrest Notorious Criminal with Firearm in Badlapur

शातिर बदमाश चढ़ा पुलिस के हत्थे

Jaunpur News - बदलापुर में कोतवाली पुलिस ने एक शातिर अपराधी अजीत यादव को गिरफ्तार किया। सूचना के आधार पर पुलिस ने उसे नहर की पुलिया के पास पकड़ा, जहां वह किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में था। उसके पास से एक तमंचा...

Newswrap हिन्दुस्तान, जौनपुरFri, 3 Jan 2025 12:19 AM
share Share
Follow Us on

बदलापुर। कोतवाली पुलिस ने बुधवार की रात एक शातिर अपराधी को तमंचा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि मुखबीर से सूचना मिली कि एक शातिर अपराधी मिरशादपुर गांव स्थित नहर की पुलिया के पास किसी घटना को अंजाम देने के लिए खड़ा है। प्रभारी निरीक्षक तत्काल मयफोर्स मौके पर पहुंच गए। पुलिस को देखते ही वह भागने लगा। पुलिस ने घेराबंदी कर उसे दबोच लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा और एक कारतूस बरामद हुआ। पूछे जाने पर उसने अपना नाम अजीत यादव पुत्र परमहंस निवासी मोलनापुर थाना बदलापुर बताया। प्रभारी निरीक्षक गजानंद चौबे ने बताया कि अजीत एक शातिर अपराधी है। इसके विरुद्ध बदलापुर व बक्शा थाने में आधा दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। इसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें